जहीर इकबाल के साथ रिलेशन को क्यों रखा प्राइवेट, सोनाक्षी बोलीं- मुझे एहसास हो गया था, लेकिन इन्हें...
2 months ago | 5 Views
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने जून में शादी की थी। दोनों के अलग-अलग धर्म होने की वजह से सोनाक्षी ने अपने घर में ही कोर्ट मैरिज की थी जिसमें सिर्फ परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल थे। दोनों की शादी के दौरान कई खबरें आईं कि सोनाक्षी के परिवार वाले इससे खुश नहीं हैं, लेकिन दोनों ने सारी खबरों को नजरअंदाज कर शादी की। सोनाक्षी और जहीर 7 साल से रिलेशनशिप में थे और उन्होंने कभी इस बारे में खुलकर बात नहीं की। अब एक्ट्रेस ने बताया कि क्यों उन्होंने इस पर बात नहीं की।
क्यों नहीं पब्लिकली बोला
सोनाक्षी ने न्यूज 18 के टाउनहॉल में कहा, 'नजर..इससे आपके काम से सबका ध्यान हट जाता है और सब इस पर बात करते हैं। मुझे लगता है कि प्राइवेट चीजों को प्राइवेट ही रखना चाहिए। आप पहले से ही लाइमलाइट में रहते हो, सब पहले ही आपके बारे में जानते हैं तो जो आपके पास है उसे अपने पास ही रहने दो।'
सोनाक्षी को पहले हुआ प्यार का एहसास
सोनाक्षी ने आगे बताया कि उनके इस फैसले के पीछे कोई बड़ी स्ट्रैटेजी नहीं थी। उन्होंने कहा, 'हम मिले, हमें प्यार हुआ, हम बाहर जाने लगे। मुझे पहले ही एहसास हो गया था कि यह परमानेंट है। हालांकि जहरी को थोड़ा समय लगा समझने में। लेकिन जैसे ही जहीर ने भी फैसला कर लिया तो दोनों ज्यादा कम्फर्टेबल हो गए रिलेशनशिप को पब्लिक में शेयर करने के लिए।'
जहीर को लगा समझने में समय
जहीर ने वहीं कहा, 'एक आदमी होने के नाते मुझे लगा कि यह सब सिर्फ नया है इसलिए अच्छा लग रहा है। लेकिन जैसे-जैसे समय बढ़ता गया मेरे लिए सोनाक्षी की फीलिंग गहरी होती जा रही थीं। मुझे पहले दिन से पता था कि वह ही हैं, लेकिन एक्सेप्ट थोड़ा बाद में किया।'
सोनाक्षी और जहीर का कहना है कि उनका जो ये फैसला था अपने स्पेशल मोमेंट्स को सिर्फ खुद तक रखना वो सही था क्योंकि इससे बाहर का प्रेशर नहीं होता।
ये भी पढ़ें: क्या पटौदी पैलेस को म्यूजियम बनाने की है तैयारी? सैफ अली खान ने कहा- मेरे पिता को यहीं दफनाया हैHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !