क्यों नहीं बन पा रहा 'मुन्ना भाई' का तीसरा पार्ट? निर्देशक ने बताया क्या है सबसे बड़ी चुनौती
1 month ago | 5 Views
बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी ने इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। संजय दत्त और अरशद वारसी के साथ मिलकर उन्होंने फिल्म मु्न्ना भाई एमबीबीएस बनाई थी जो कि सुपरहिट रही। इसके बाद साल 2006 में वो इस फिल्म का सीक्वल लेकर आए जिसका नाम उन्होंने 'लगे रहो मुन्ना भाई' रखा। इस फिल्म को भी दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला। तब से लेकर अभी तक 18 साल बीत चुके हैं लेकिन दर्शकों को इस फिल्म का अगला पार्ट नहीं मिल सका। राजकुमार हिरानी ने एक इवेंट में बताया कि क्यों वह अभी तक मुन्ना भाई - 3 रिलीज नहीं बना पाए और किस तरह की चुनौतियां फिल्म के अगले पार्ट को लेकर उनके सामने हैं।
अगले पार्ट पर की गई है काफी मेहनत
अनवीलिंग ऑफ स्क्रीन इवेंट में राजकुमार हिरानी ने बताया, "मुन्ना भाई के लिए मेरे पास पांच स्क्रिप्ट अधूरी पड़ी हुई हैं। मैंने हर स्क्रिप्ट पर लगभग 6 महीने का वक्त दिया है, लेकिन उसके आगे बात नहीं बन पाई। इनमें मुन्ना भाई एलएलबी, मुन्ना भाई चल बसे, मुन्ना भाई चले अमरीका और इस तरह की स्क्रिप्ट शामिल हैं।" राजकुमार हिरानी ने बताया कि फिल्म का अगला पार्ट बनाने में सबसे बड़ी मुश्किल क्या है। उन्होंने कहा, "सबसे बड़ी दिक्कत यह है की अगली फिल्म को पिछली सभी से ज्यादा बेहतर होना चाहिए।"
कब मिलेगा मुन्ना भाई का तीसरा पार्ट
तो क्या दर्शकों को मुन्ना भाई का तीसरा पार्ट कभी देखने नहीं मिलेगा? राजकुमार हिरानी ने उम्मीद जगाते हुए कहा कि उन्हें एक आइडिया मिला है जिस पर बात बन सकती है और वह अभी इसकी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। डंकी और 3 इडियट्स जैसी फिल्में बना चुके राजकुमार हिरानी ने कहा, "लेकिन अब मेरे पास एक यूनिक आइडिया है। जाहिर तौर पर सिनेमा में इन 100 सालों में लगभग सब कुछ कहा और दिखाया जा चुका है, लेकिन एक आइडिया है जिस पर मैं काम कर रहा हूं।"
संजय दत्त किसी दिन धमकी दे जाएंगे
राजकुमार हिरानी ने कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर फैंस की हंसी छूट गई। उन्होंने बताया, "मुझे लगता है कि संजू किसी दिन घर आकर मुझे धमकी दे जाएगा कि मुन्ना भाई का अगला पार्ट बनाऊं। वह चाहता है कि इस फिल्म के अगले पार्ट पर काम किया जाए।" उन्होंने कहा कि वह काफी गंभीरता से फिल्म के अगले पार्ट पर काम कर रहे हैं। बता दें कि राजकुमार हिरानी की फिल्म पीके और संजू समेत उनके तकरीबन हर प्रोजेक्ट ने कमाल किया है और वह फिल्म तब तक नहीं बनाते जब तक पूरी तरह स्क्रिप्ट पर आश्वस्त नहीं होते।
ये भी पढ़ें: रोहित में होनी चाहिए धोनी जैसी ये खूबी...संजय मांजरेकर ने भारतीय कप्तान को दी बेशकीमती सलाह
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#