क्यों होती है वरुण धवन की गोविंदा से तुलना? सुनीता बोलीं- उसको खराब लगता होगा कि…
3 days ago | 5 Views
बॉलीवुड को दर्जनों हिट फिल्में दे चुके सुपरस्टार एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने वरुण धवन की उनके पति से तुलना किए जाने पर प्रतिक्रिया दी है। गोविंदा ने अपनी कुछ सबसे बड़ी हिट फिल्में निर्देशक डेविड धवन के साथ बनाई थीं। जब डेविड धवन ने अपने बेटे वरुण धवन को बॉलीवुड में लॉन्च किया तो एक के बाद कई पुरानी फिल्मों को वरुण धवन के साथ बना डाला। इन सभी फिल्मों को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। वरुण धवन में कॉमिक टाइमिंग तो थी ही, लेकिन साथ ही साथ वो क्यूट फेस, डांस स्किल्स और एक्शन करने का काबिलियत भी थी। एक ऑल राउंडर एक्टर झट से पब्लिक की नजरों में चढ़ गया।
'मेरी समझ में नहीं आता कि करते क्यों हो'
सुनीता कपूर ने वरुण धवन को गोविंदा के साथ कंपेयर किए जाने पर कहा कि उन्हें समझ नहीं आता है कि वरुण की तुलना गोविंदा के साथ क्यों की जाती है। सुनीता ने कहा कि वरुण धवन को बुरा लगना चाहिए कि उनकी तुलना सलमान खान और गोविंदा के साथ की जा रही है। हिंदी रश के साथ बातचीत में सुनीता ने कहा, "बोलते हैं, कंपेयर करते हैं, लेकिन क्यों बोलते हैं मेरे को समझ में नहीं आता है। उसको भी तो खराब लगता होगा ना कि मुझे सलमान से कंपेयर करते हैं, चीची भैया से करते हैं, लेकिन मेरी समझ में नहीं आता कि करते क्यों हो।"
सुनीता कपूर ने बोलीं- नैचुरली आ जाएगा
सुनीता कपूर ने वरुण धवन का नाम लिए बगैर कहा, "जो आदमी बचपन से देख देखकर.... उसके पिता (डेविड धवन) की 17-18 फिल्में की हैं गोविंदा ने। तो नैचुरली थोड़ा तो आ जाएगा ना। बचपन से चुलबुला बच्चा था वो।" वर्क फ्रंट की बात करें तो गोविंदा आखिरी बार साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'रंगीला राजा' में काम करते नजर आए थे। सिकंदर भारती के निर्देशन में बनी इस फिल्म को खास अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था। अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो गोविंदा फिर एक बार सिनेमा जगत में वापसी करने के लिए तैयार हैं।
गोविंदा और डेविड धवन की बनाई फिल्में
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के रियलिटी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में गोविंदा ने बताया था कि उनकी 'बाएं हाथ का खेल', 'पिंकी डार्लिंग' और 'लेन देन' जैसी फिल्में कतार में हैं। गोविंदा और डेविड धवन की फिल्मों की बात करें तो दोनों ने ताकतवर, स्वर्ग, शोला और शबनम, आंखें, राजा बाबू, कुली नंबर 1, साजन चले ससुराल, बनारसी बाबू, दीवाना मस्ताना और हीरो नंबर वन जैसी फिल्मों में साथ काम किया था।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने बॉलीवुड गानों पर किया डांस, इंस्टा यूजर्स बोले- नफरत इंडिया से पूरी है लेकिन..HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# वरुणधवन # बॉलीवुड