'आतंकी हमले इस्लामिक ही क्यों होते हैं, ऐसा क्या सिखाते हो?' पोस्ट पर ट्रोल हुईं देवोलीना भट्टाचार्जी

'आतंकी हमले इस्लामिक ही क्यों होते हैं, ऐसा क्या सिखाते हो?' पोस्ट पर ट्रोल हुईं देवोलीना भट्टाचार्जी

8 days ago | 5 Views

टीवी की 'गोपी बहू' यानि एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। 'साथ निभाना साथिया' कई बड़े टीवी और रियलिटी शोज में नजर आ चुकीं देवोलीना ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर अपने विचार रखे हैं। जहां कई लोगों ने खुलकर अपनी बात रखने के लिए उनकी तारीफ की, तो वहीं कुछ लोगों ने उन्हें इंटरनेट पर जमकर लताड़ा। मालूम हो कि देवोलीना भट्टाचार्जी ने साल 2022 में शाहनवाज शेख से शादी की थी।

लोकल की मदद के बिना अटैक संभव नहीं

देवोलीना का मुस्लिम लड़के से शादी करना और अब सोशल मीडिया पर पहलगाम हमले को लेकर बोलना कुछ लोगों को रास नहीं आया। देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपनी X पोस्ट में पीएम मोदी और अमित शाह को टैग करते हुए लिखा, "कैंडल मार्च और ये वो सब तो ठीक है। लेकिन जितना मैं समझती हूं, सुनी हूं, लोकल लोगों की मदद के बिना ऐसे टेरर अटैक संभव नहीं हो पाते... कश्मीरी पंडितों के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। अच्छा खासा टूरिज्म चल रहा था। तो शांति से जिंदगी जीना हजम नहीं हुआ। नफरत तो नफरत... जो समझना है समझे।"

आतंकी हमले इस्लामिक ही क्यों होते हैं?

देवोलीना भट्टाचार्जी ने लिखा, “लेकिन ये सारे आतंकवादी और आतंकी हमले इस्लामिक ही क्यों होते हैं? क्या किसी के पास जवाब है? मैं सच में जानना चाहती हूं। ऐसा क्या सिखाते हो इनको? क्या परवरिश होती है इनकी? कैसे मां-बाप होते हैं इनके? क्या पढ़ते हैं ऐसा? वो सच में 72 हूर पर यकीन करते हैं और बाकी सभी बकवास चीजों में भी यकीन करते हैं। पूरी दुनिया परेशान है भाई इनसे... इन आतंकवादियों से भी ज्यादा परेशान। मेरा मानना है कि इनके समर्थकों को जवाबदेह ठहराना चाहिए और सजा देनी चाहिए।”

एक्शन चाहिए और वो भई तोड़फोड़ वाला

पीएम मोदी और अमित शाह को टैग करते हुए देवोलीना भट्टाचार्जी ने लिखा- सर प्लीज रैलियों में भाषण नहीं सुनने हैं। एक्शन चाहिए और वो भी तोड़फोड़ वाला। बहुत हो गया। जय हिंद। देवोलीना ने अपनी दूसरी पोस्ट में लिखा, "अरे खुलकर बोलो यार, सिर्फ पर्यटकों पर गोली नहीं चलाई। धर्म पूछा पर्यटकों का पहले। हिंदू होने पर गोली मारी गई। सीधी बात बोलने की हिम्मत रखो।" उन्होंने लिखा- तुम जाति, भाषा और ऐसे मुद्दों पर लड़-लड़कर मर जाओगे। लेकिन वो आकर आपको आपका धर्म पूछेंगे और मार देंगे।

देवोलीना अपनी पोस्ट को लेकर हुई ट्रोल

देवोलीना को उनकी इन्हीं पोस्ट पर कुछ लोगों ने जमकर ट्रोल किया है। किसी ने लिखा कि उन्होंने खुद एक फ्यूचर मुल्ले को जन्म दिया है तो किसी ने लिखा कि यह सब हिंदुओं पर छोड़ दें। उन्हें इस बारे में बोलने का कोई हक नहीं रह गया है। एक सोशल मीडिया पूछा कि आखिर क्यों उनके आतंकवादी सोच वाले पति ने इस बारे में कोई ट्वीट नहीं किया है? इसी तरह के ढेरों कमेंट लोगों ने देवोलीना के लिए किए हैं। कुछ का उन्होंने जवाब दिया तो ज्यादातर को नजरअंदाज कर दिया।

ये भी पढ़ें: दीया मिर्जा ने पाकिस्तानी एक्टर का किया बॉलीवुड में वेलकम, कहा- कला को नफरत से मत उलझने दीजिए

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# देवोलीना भट्टाचार्जी     # इंस्टाग्राम    

trending

View More