मामा गोविंदा को देखने हॉस्पिटल क्यों नहीं गए कृष्णा अभिषेक? बताई यह वजह और दिया हेल्थ अपडेट

मामा गोविंदा को देखने हॉस्पिटल क्यों नहीं गए कृष्णा अभिषेक? बताई यह वजह और दिया हेल्थ अपडेट

2 months ago | 5 Views

बॉलीवुड स्टार गोविंदा के फैंस के लिए मंगलवार की सुबह थोड़ी परेशान कर देने वाली रही। अचानक खबर आई कि उस दौर के सुपरस्टार एक्टर को गलती से गोली लग गई है। फैंस बेचैन रहे जब तक एक्टर ने खुद एक वॉयस नोट जारी करके यह नहीं बताया कि वह पूरी तरह ठीक हैं और गोली निकाल दी गई है। गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह हॉस्पिटल पहुंचीं लेकिन स्टार कॉमेडियन कहीं नजर नहीं आए। सोशल मीडिया पर तरह-तरह की खबरें उड़ने लगीं और अब कृष्णा ने खुद इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है।

गोविंदा से मिलने क्यों नहीं गए भांजे कृष्णा?

जब गोविंदा की सेहत के बारे में पूछा गया तो कृष्णा अभिषेक ने HT के साथ बातचीत में कहा, "वह अब ठीक हैं। कश्मीरा उनसे मिलने गई थी। मैं अभी ऑस्ट्रेलिया में हूं। उन्हें कुछ दिनों में डिसचार्ज कर दिया जाएगा।" एक्टर रागिनी खन्ना ने भी फैंस की चिंता दूर करते हुए कहा, "मेरे भाई और मां उनसे मिलने हॉस्पिटल गए थे। वह रिकवरी कर रहे हैं और सभी फैंस से प्रार्थना करूंगी कि उनके जल्द ठीक होने की दुआ करें।" बता दें कि गोविंदा की पत्नी सुनीता हाल ही में कई पॉडकास्ट इंटरव्यूज के चलते चर्चा में थीं।

गोविंदा ने खुद ऑडियो जारी कर दिया मैसेज

बात गोविंदा के चोटिल होने की करें तो उनके मैनेजर ने बताया कि गोविंदा की लाइसेंसी रिवॉल्वर गिर गई जिसकी वजह से फायर हो गया और उन्हें चोट लग गई। इस बारे में पहले यह खबर आई थी कि गोविंदा अपनी गन साफ कर रहे थे जिस दौरान गोली चल गई। गोली गोविंदा के पैर में लगी थी जिसे डॉक्टरों ने निकाल दिया है। गोविंदा ने खुद भी एक ऑडियो जारी करके फैंस को बताया, "हैलो, मैं गोविंदा बोल रहा हूं। मेरे माता-पिता, ऊपर वाले और मेरे फैंस की दुआ से अब मैं काफी हद तक ठीक हूं।"

कृष्णा अभिषेक का कपिल के शो में जलवा

बता दें कि गोविंदा और उनके भान्जे कृष्णा अभिषेक का रिश्ता हमेशा ही चर्चा में बना रहा है। मामा-भान्जे के बीच तल्खियों के चलते कई बार उन पर जोक्स भी बनते रहते हैं। हालांकि कृष्णा ने हमेशा ही अपने टैलेंट और बाकी चीजों का क्रेडिट अपने मामा को दिया है। वर्क फ्रंट की मात करें तो कृष्णा अभिषेक फिर एक बार 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में वापसी कर चुके हैं। यह शो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर प्रसारित किया जाता है।

ये भी पढ़ें: मुकेश खन्ना ने बताया क्यों चढ़ा कपिल शर्मा पर पारा, बोले- उसने शक्तिमान की ड्रेस पहनकर एक लड़की के साथ…

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More