
25 साल के शख्स ने सलमान खान के लिए क्यों भेजा धमकी भरा मैसेज? पुलिस ने बताया आरोपी का मकसद
25 days ago | 5 Views
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को धमकी भरा मैसेज भेजने वाले का मकसद का पता लग गया है। दरअसल, सोमवार को जब पुलिस ने धमकी भरा मैसेज भेजने वाले शख्स को गिरफ्तार किया तब पूरी कहानी सामने आ गई। जांच के दौरान मयंक पंड्या, जिसने धमकी भरा मैसेज भेजा था, उसने कबूल किया कि उसने ये सब सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए किया था।
फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस उपायुक्त (जोन 3) दत्तात्रेय कांबले ने इस बात की पुष्टि की है कि मैसेज मयंक पंड्या के फोन से ही भेजा गया था। मयंक ने बताया कि वह अपने फॉलोअर्स बढ़ाना चाहता था इसलिए उसने लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा पहले दी गई जान से मारने की धमकियों की नकल करने की योजना बनाई।
जांच के दौरान पुलिस को ये भी पता चला कि मयंक के माता-पिता जूस की दुकान चलाते हैं और मयंक इसमें उनकी मदद करता है। पुलिस को ये भी पता चला कि मयंक मानसिक रूप से बीमार है। मयंक के माता-पिता ने बताया कि जब से मयंक ने बिजली के झटके से अपने दादा को मरते हुए देख लिया था तब से उसका इलाज चल रहा है।
मुंबई की वर्ली पुलिस ने मयंक को हिरासत में ले लिया है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के परिवार को नहीं पता था कि उसने ऐसा कोई धमकी भरा मैसेज भेजा है। जब पुलिस अधिकारी उनके आवास पहुंचे तब उन्हें इस बात की जानकारी मिली। पुलिस से जुड़े सूत्र ने बताया कि “वे ये सब जानकर दंग रह गए थे।”
ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने सलमान खान को बताया अपना “यार”, कहा- वो एक ऐसी नसल का टाइगर है जो…
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!