भूल भुलैया 2 में क्यों नहीं किया विद्या बालन ने काम, कहा- मैं डर गई थी कि कहीं...
1 month ago | 5 Views
विद्या बालन फिल्म भूल भुलैया 3 में नजर आने वाली हैं। विद्या इस फिल्म के पहले पार्ट भूल भुलैया में नजर आई थीं और अब 17 साल बाद वह तीसरे पार्ट में दिखेंगी। बता दें कि इससे पहले भूल भुलैया 2 आई थी जिसमें कार्तिक आर्यन लीड रोल में थे। विद्या को दूसरे पार्ट का भी ऑफर आया था, लेकिन उन्होंने उसे करने से मना कर दिया था। अब विद्या ने इसके पीछे की वजह बता दी है।
विद्या को चाहते थे दूसरे पार्ट में
दरअसल, फिल्म के गाने आमी जे तोमार 3.0 के दौरान अनीज बाजमी ने कहा कि उनका एक सपना था कि विद्या बालन दूसरे पार्ट में भी हो, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। अनीज ने यह भी बताया कि उन्होंने विद्या को दूसरे पार्ट का ट्रेलर भी भेजा था और कहा था कि इसे पोस्ट करना। उन्हें ट्रेलर अच्छा लगा था और फिल्म भी। इसके बाद उन्होंने मुझे कहा कि वह भी भूल भुलैया 3 में काम करेंगी।
विद्या ने फिल्म ना करने पर क्या कहा
विद्या ने दूसरे पार्ट में ना होने पर कहा कि मैं काफी डरी हुई थी क्योंकि पहले पार्ट ने मुझे बहुत कुछ दिया। मुझे लगा अगर मैंने गलती कर दी तो सब ओवर हो जाएगा। मैंने अनीज भाई से कहा कि मैं रिस्क नहीं ले सकती, लेकिन जब उन्होंने भूल भुलैया 3 ऑफर की तो मुझे स्क्रिप्ट पसंद आई। मैं अब अनीज भाई और भूषण के साथ काम करने के लिए तड़प रही थी।
भूल भुलैया 3 की बात करें तो इसमें कार्तिक आर्यन, विद्या बालन के अलावा तृप्ति डिमरी और माधुरी दीक्षित भी हैं। इस फिल्म का दिवाली के मौके पर रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन के साथ क्लैश है।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# विद्याबालन # भूलभुलैया2