उर्मिला मातोंडकर क्यों शादी के 8 साल बाद भी नहीं बनीं मां, कहा था- हर महिला मां बने जरूरी नहीं
2 months ago | 24 Views
उर्मिला मातोंडकर को लेकर हाल ही में खबर आई कि वह मोहसिन अख्तर मीर को तलाक दे रही हैं। दोनों शादी के 8 साल बाद ही अलग हो रहे हैं। दोनों की शादी काफी चर्चा में रही थी क्योंकि एक तो दोनों अलग धर्म के थे और दूसरा मोहसिन, उर्मिला से 10 साल छोटे थे। वैसे भले ही दोनों की शादी को 8 साल हो गए थे, लेकिन दोनों के बच्चे नहीं थे। उर्मिला ने खुद इस बारे में बताया था कि क्यों उनके बच्चे नहीं हैं शादी के इतने साल बाद भी।
बच्चों को लेकर क्या बोली थीं उर्मिला
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए उर्मिला ने कहा था कि हर महिला का मां बनना जरूरी नहीं है। उर्मिला ने गोद लेने पर थोड़ा हिंट दिया था। उर्मिला ने कहा था, 'हां और नहीं। अगर होना होगा तो होगा। मैं अभी इस बारे में नहीं सोच रही हूं। हर महिला के लिए जरूरी नहीं कि वह मां बने। मदरहुड एक सही वजह के लिए होना चाहिए। मुझे बच्चे पसंद हैं, लेकिन कई ऐसे बच्चे हैं जिन्हें प्यार और केयर चाहिए होता है। जरूरी नहीं कि बच्चों का जन्म आप ही करो।'
आपसी सहमति से नहीं हुआ तलाक
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक उर्मिला ने मुंबई की कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है और ये तलाक दोनों की आपसी सहमति से नहीं हुआ है। वहीं उर्मिला का अब तक इस पर कोई स्टेटमेंट नहीं आया है।
कौन हैं मोहसिन
मोहसिन की बात करें तो वह पहले मॉडल थे और फिर उन्होंने कुछ फिल्मों में भी किया किया जैसे लक बाय चांस, मुंबई मस्त कलंदर और बीए पास। जब मोहसिन को कुछ सक्सेस नहीं मिली तो उन्होंने फिर बिजनेस में अपना करियर बनाना शुरू किया।
उर्मिला की प्रोफेशनल लाइफ
वहीं उर्मिला की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट साल 2018 में फिल्म ब्लैकमेल के गाने बेवफा ब्यूटी में नजर आई थीं। इसके बाद से उन्होंने कोई फिल्म साइन नहीं की। वहीं साल 2019 में उर्मिला, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी में शामिल हुईं। इसके बाद साल 2020 में उन्होंने शिव सेना पार्टी ज्वाइन कर ली थी।
ये भी पढ़ें: ब्रेस्ट कैंसर की लड़ाई के बीच बॉयफ्रेंड रॉकी और मां के साथ गोवा में एंजॉय कर रहीं हिना खानHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!