शोएब इब्राहिम ने क्यों ठुकराया बिग बॉस 18 का ऑफर, कहा- अब इस शो में…
1 month ago | 5 Views
दीपिका कक्कड़ बिग बॉस 12 का हिस्सा रही हैं। इतना ही नहीं वह शो जीतकर भी आई थीं। अब ऐसी खबर आ रही थी कि दीपिका के पति और एक्टर शोएब मलिक भी बिग बॉस 18 में आएंगे। हालांकि एक्टर ने लास्ट में कन्फर्म किया कि वह शो में नहीं जाने वाले हैं। अब हाल ही में सोशल मीडिया पर आस्क मी सेशन के दौरान एक्टर ने इसके पीछे की वजह भी बताई है।
क्यों नहीं किया बिग बॉस 18
दरअसल, एक फैन ने पूछा कि आपने बिग बॉस 18 क्यों नहीं किया तो इस पर शोएब ने कहा, 'मैंने बिग बॉस 18 इसलिए नहीं किया क्योंकि मुझे लगता है कि बिग बॉस का शो अब पर्सनैलिटी का शो नहीं रहा है। अब यह कंटेंट का शो हो गया है। पहले पर्सनैलिटी का शो था। अब ऐसा होता है कि आप जितना कंटेंट दोगे, उतना आपको दिखाया जाएगा या आगे तक जाओगे।'
शोएब ने आगे कहा, 'लेकिन फिर भी अभी मैं अपने आपको कन्विंस नहीं कर पाया है, आगे का पता नहीं लेकिन वही है न कि अभी ऐसा होता है कि या तो किसी को बहुत ह्यूमिलेट किया जाता है या किसी को बहुत सपोर्ट।'
दीपिका के साथ काम पर बोले
इस सेशन के दौरान शोएब से यह भी पूछा गया कि वह दीपिका के साथ किसी शो में कब नजर आएंगे तो उन्होंने कहा कि हमें कोई अच्छा प्रोजेक्ट मिलेगा जो वर्थ लगेगा तब हम किसी शो में साथ काम करेंगे।
शोएब की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट शो झलक दिखलाजा 11 में दिखे थे। इस शो में शोएब की परफॉर्मेंसेस को काफी पसंद किया गया था। हालांकि वह विनर नहीं बन पाए थे। इस शो के बाद से शोएब ब्रेक पर हैं। हालांकि अब उन्होंने और दीपिका ने अपना क्लोदिंग ब्रांड खोला है और दोनों फिलहाल बिजनेस पर फोकस कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला के भाई का हुआ अन्नप्राशन, फैंस बोले- नजर ना लगे; देखें वीडियो
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिग बॉस 18 # चाहत पांडे # अविनाश