राजकुमार ने अपने नाम से ‘यादव’ हटाकर क्यों लगाया ‘राव’? एक्टर बोले- मैंने कभी अपने…
3 months ago | 27 Views
राजकुमार राव के लिए साल 2024 बहुत अच्छा रहा। अभी साल खत्म नहीं हुआ है और उनकी तीन फिल्में- ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’, ‘श्रीकांत’ और ‘स्त्री 2’ रिलीज हो चुकी हैं। इतना ही नहीं, उनकी फिल्म ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड्स भी तोड़ दिए हैं। ऐसे में राजकुमार राव लगातार इंटरव्यूज दे रहे हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने अपना नाम ‘राजकुमार यादव’ से बदलकर ‘राजकुमार राव’ क्याें किया? पढ़िए उन्होंने क्या कहा।
क्या बोले राजकुमार राव?
राजकुमार ने शुभांकर मिश्रा को दिए इंटरव्यू में कहा, “ऐसा कोई नियम नहीं है। मैंने कभी अपने सरनेम का इस्तेमाल किया ही नहीं। मेरे पासपोर्ट में भी सिर्फ राजकुमार ही लिखा हुआ है। वो तो मैंने राव इसलिए लगाया ताकी लोग भ्रमित न हो कि आप किस राजकुमार के बारे में बात कर रहे हैं क्योंकि इस इंडस्ट्री में राजकुमार हिरानी, राजकुमार संतोषी, राजकुमार गुप्ता भी हैं। और राव ही इसलिए लगाया क्योंकि राव एक उपाधि है जो यादवों को दी जाती है।”
राजकुमार राव की आने वाली फिल्में
‘स्त्री 2’ के बाद अब राजकुमार राव 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' और 'भूल चूक माफ' में नजर आएंगे। 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में उनके साथ तृप्ति डिमरी होंगी। वहीं 'भूल चूक माफ' में वामिका गब्बी होंगी।
स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस
‘स्त्री 2’ ने 12 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 397.56 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ‘स्त्री 2’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस से 545 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है।
ये भी पढ़ें: ‘कैमरा बंद कर…’, वायरल हुआ तैमूर का पुराना वीडियो, मां करीना के सामने पपराजी पर चिल्लाते आ रहे हैं नजर
#