बिग बॉस 18 से बाहर होते ही मुस्कान बामने ने क्यों करणवीर को बोला 'नाम बड़े और दर्शन छोटे', इसे बताया 'विनर मैटेरियल'
26 days ago | 5 Views
'अनुपमा' फेम मुस्कान बामने का 'बिग बॉस 18' से सफर खत्म हो गया है। मुस्कान तीसरे हफ्ते ही मिड वीक एविक्शन का शिकार हुईं। इस हफ्ते तीन कंटेस्टेंट्स तेजिंदर बग्गा, मुस्कान और सारा अरफीन खान को 'एक्सपायरी सून' का टैग मिला था। इसमें बग्गा और सारा तो बच गईं लेकिन मुस्कान को बाहर होना पड़ा। शो में मुस्कान का गेम अभी तक उस लेवल पर खुलकर सामने नहीं आया था, जिस लेवल पर दूसरे खेल रहे हैं। खैर शो से बाहर होने के बाद अब मुस्कान घरवालों की पोल खोलती नजर आ रही हैं। साथ ही घर के इस सदस्य को उन्होंने 'विनर मैटेरियल' बताया। आइए जानते हैं कौन है वो?
इस कंटेस्टेंट को मुस्कान ने बताया 'विनर मटेरियल'
मुस्कान बमाने ने बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद bollywood spy को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान एक्ट्रेस ने घरवालों को लेकर खुलकर बात की। मुस्कान का स्वभाव जैस रहा वो सभी घरवालों की फेवरेट रहीं। मुस्कान ने बताया कि वो विवियन डीसेना को 'बड़े भाई' जैसा मानती हैं। यही नहीं, विवियन ने उनका भाई जैसा ही खयाल रखा। घर के अंदर जब मुस्कान अकेली थीं, तब विवियन ने उनकी परेशानी समझी और सलाह भी दी। इसलिए वह उन्हें एक भाई के तौर पर देखती हैं। ऐसे में जब मुस्कान ने पूछा गया कि उनके हिसाब से कौन विनर बन सकता है। इस पर उन्होंने विवियन का नाम लेते हुए उन्हें 'विनर मैटेरियल' बताया।
करण वीर के लिए कही ऐसी बात
इसके बाद मुस्कान से पूछा गया कि क्या करणवीर मेहरा, विवियन से इनसिक्योर हैं? इस सवाल पर एक्ट्रेस ने कहा कि अगर ऐसा है तो अच्छा ही है, क्योंकि सब गेम खेलने आए हैं। इसके बाद मुस्कान से एक और सवाल पूछा गया, जिसमें उन्हें किसी सदस्य का नाम लेना था। उनसे पूछा गया कि घर में कौन है जिस पर 'नाम बड़े और दर्शन छोटे' ये लाइन फिट बैठता है। इस पर मुस्कान से करण वीर का नाम लिया। उन्होंने कहा कि वो जिस तरह से करण, रोहित शेट्टी का शोखतरों के खिलाड़ी जीतकर आए हैं और अब जैसे इस शो में वो दिख रहे हैं, उस हिसाब से ये टैग उनके लिए बिल्कुल फिट बैठता है।
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती को राहत दी, एलओसी बहाल करने की सीबीआई की याचिका खारिज कर दी
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिग बॉस 18 # चाहत पांडे # अविनाश