किरण खेर 2 बार जीतने के बाद क्यों नहीं लड़ीं 2024 का चुनाव? बोलीं- खून जलता है जब...

किरण खेर 2 बार जीतने के बाद क्यों नहीं लड़ीं 2024 का चुनाव? बोलीं- खून जलता है जब...

5 months ago | 23 Views

किरण खेर 2 साल से पंजाब में लोकसभा चुनाव जीत रही हैं। इस बार वह चुनाव क्यों नहीं लड़ रहीं, यह सवाल कई लोगों के मन में था। एक इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि क्या वह इस बार चुनाव मिस नहीं करेंगी। वह तगड़े मार्जिन से जीतने के बाद भी चुनाव क्यों नहीं लड़ रहीं? किरण ने बताया कि उन्होंने अमित शाह और नड्डा से बात करके खुद अपना नाम हटवाया है। साथ ही बताया कि जब उन्हें कैंसर हुआ तो प्रधानमंत्री ने फोन पर क्या कहा था।

अच्छे मार्जिन से जीतने के बाद क्यों नहीं लड़ीं?

किरण खेर 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहीं। टाइम्स नाउ में इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि पवन कुमार बंसल को 70 हजार वोट्स से हराने के बाद भी वह चुनाव चुनाव से पीछे क्यों हट गईं। इस पर किरण ने जवाब दिया, मुझे पता है कि चंडीगढ़ में यह सबसे बड़ा मार्जिन था। कार्यकर्ता बहुत उत्साहित थे।

नहीं चाहती थी पार्टी का नुकसान

किरण बोलीं, बहुत से लोग बहुत कुछ लिख रहे हैं। मैं साफ कर देना चाहती हूं कि 2 महीने पहले मैं अमित शाह और नड्डाजी से मिली थी। मैंने उनसे रिक्वेस्ट की थी कि इस बार मुझे रहने दें। क्योंकि जब मैं बीमार थी, आपको तो पता है कि मुझे मल्टीपल मायलोमा था। मुझे करीब एक साल इलाज के लिए मुंबई रहना पड़ा। मैं चंडीगढ़ को जरा भी टाइम नहीं दे पाई, मैं नहीं चाहती थी कि मेरे यहां उपस्थित न होने से पार्टी को कोई नुकसान हो। पार्टी में मेरे करने के लिए बहुत से काम हैं जो मैं करने के लिए उत्साहित हूं।

पीएम मोदी का आया था फोन

किरण बोलीं कि ऐसा नहीं है कि पार्टी ने उन्हें चुनाव से रोका बल्कि ये उनका फैसला था। जब लोग ऐसी बातें करते हैं तो बुरा लगता है। किरण ने कहा, मैं जानती हूं कि पार्टी कभी ऐसा नहीं करेगी। मेरे लिए पार्टी बहुत अहम है। मोदी जी बहुत इम्पॉर्टेंट हैं। वह बहुत दयालु हैं। जब मैं बीमार थी तो उनका फोन आया। उन्होंने कहा, आप जरा भी चिंता मत कीजिए क्योंकि मैं परेशान थी कि पार्लियामेंट नहीं जा पा रही। मैंने कभी पार्लियामेंट मिस नहीं किया था। ऐसे में लोग बोलते हैं कि उनकी टिकट कट गई तो अच्छा नहीं लगता। किरण ने कहा कि वह चंडीगढ़ से कहीं नहीं जा रहीं, हो सकता है अगली बार चुनाव लड़ लें। लोग जब गलत बातें बोलते हैं तो खून जलता है।

ये भी पढ़ें: द ग्रेट इंडियन कपिल शो: कपिल शर्मा के फैन ने दी शो में इसे बदलने की सलाह! सुनते ही कॉमेडी किंग ने झटपट कर दिया यह वादा

trending

View More