जैकी श्रॉफ ने क्यों सिर्फ कृष्णा अभिषेक को दी अपनी मिमिक्री करने की इजाजत? 'बॉलीवुड के भिड़ू' ने बताई वजह

जैकी श्रॉफ ने क्यों सिर्फ कृष्णा अभिषेक को दी अपनी मिमिक्री करने की इजाजत? 'बॉलीवुड के भिड़ू' ने बताई वजह

4 months ago | 37 Views

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ ने कुछ वक्त पहले लीगल प्रक्रिया के बाद तमाम लोगों को उनका नाम, फोटो, आवाज और 'भिड़ू' शब्द इस्तेमाल करने से रोक दिया था। जग्गू दादा ने सिर्फ कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक को ही उनकी मिमिक्री करने और 'भिड़ू' शब्द का इस्तेमाल करने की इजाजत दी। अब जैकी श्रॉफ ने इसके पीछे की वजह भी बताई है कि क्यों अगर उन्होंने सबको ही उनकी मिमिक्री करने से रोका है तो कृष्णा अभिषेक को इस मामले में एडवांटेज दिया। कृष्णा अभिषेक 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' और 'बिग बॉस' समेत कई रियलिटी शोज पर जैसी श्रॉफ की मिमिक्री करते नजर आ चुके हैं।

जैकी श्रॉफ ने बांधे कृष्णा की तारीफों के पुल

मिमिक्री वाले मुद्दे पर बात करते हुए जैकी श्रॉफ ने TOI को बताया कि वो कृष्णा से बहुत प्यार करते हैं और कृष्णा अभिषेक के उनकी मिमिक्री करने में कोई हर्ज नहीं है। बता दें कि कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक सबसे अच्छी तरह जैकी की मिमिक्री करते हैं और उनके एक्ट पर पब्लिक हंस-हंसकर लोटपोट हो जाती है। जैकी श्रॉफ ने कहा, "कृष्णा मेरा कलीग है और बहुत टैलेंटेड एक्टर है, वो ऐसा इंसान है जिससे मैं बहुत प्यार करता हूं। वो अपने शोज में कमाल कर देता है और मुझे लगता है कि लोगों को उसे अलग-अलग लोगों की मिमिक्री करते देखना पसंद है।"

क्यों सिर्फ कृष्णा को दी मिमिक्री की इजाजत?

जैकी श्रॉफ ने कहा, "बस यही वो वजह है। मुझे लगता है कि उसके मेरी मिमिक्री करने में कोई नुकसान नहीं है। मेरा मतलब मैं नहीं चाहता कि लोग मेरा नाम लेकर इनर्स जैसी चीजें बेचते फिरें।" बता दें कि इससे पहले कृष्णा अभिषेक भी जैकी श्रॉफ की मिमिक्री करने के बारे में खुलकर बोल चुके हैं। उन्होंने जैकी श्रॉफ का शुक्रिया अदा किया था कि उन्होंने मिमिक्री करने की इजाजत दी। कृष्णा ने कहा, "जरा कल्पना कीजिए कि पूरी दुनिया में आप अकेले इंसान हैं जिसे जैकी श्रॉफ की मिमिक्री करने की इजाजत है। इसके लिए मैं उनका बहुत शुक्रगुजार हूं।"

जब कृष्णा ने पहली बार की थी जैकी की नकल

कृष्णा अभिषेक ने कहा कि यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है। एक कलाकार के तौर पर यह दिल खुश कर देने वाला अहसास है कि वो मेरे उनकी मिमिक्री करने की तारीफ करते हैं और जो वजह कि उन्होंने मुझे उनकी मिमिक्री करने की इजाजत दी। बता दें कि साल 2018 में कृष्णा अभिषेक ने टाइगर श्रॉफ के सामने उनके पिता जैकी श्रॉफ की मिमिक्री की थी। इस एपिसोड में लोग पेट पकड़कर हंसे थे और तभी से कृष्णा श्रॉफ का जैकी श्रॉफ के अवतार में आकर उनकी मिमिक्री करना बहुत डिमांडिंग हो गया।

ये भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल संग जिस घर में रचाई शादी, अब उसी को बेच रहीं एक्ट्रेस, लोग बोले- इतनी जल्दी... #     

trending

View More