निखिल पटेल की पहली पत्नी से तलाक नहीं होने के बाद भी दलजीत कौर ने क्यों की उनसे शादी, सामने आई वजह

निखिल पटेल की पहली पत्नी से तलाक नहीं होने के बाद भी दलजीत कौर ने क्यों की उनसे शादी, सामने आई वजह

3 months ago | 41 Views

दलजीत कौर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं। निखिल पटेल से अलग होकर वह उनके खिलाफ लीगल लड़ाई लड़ रही हैं। दलजीत ने निखिल पर चीटिंग के आरोप लगाए हैं। वहीं निखिल का दावा था कि दलजीत जानती थीं कि उनका तलाक नहीं हुआ है और फिर भी उन्होंने उनसे शादी की। अब दलजीत के ऐसा करने के पीछे की वजह सामने आई है जो काफी वायरल हो रही है।

निखिल ने दलजीत को किया परेशान

टेली टॉक इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पूरा कोर्ट केस केन्या में शुरू हुआ जब निखिल ने दलजीत को कहा कि तुम अपना सारा सामान लेकर जाओ नहीं तो मैं इसे चैरिटी में दे दूंगा। इसी वजह से दलजीत ने निखिल के खिलाफ लीगल केस किया। निखिल के वकील ने कहा कि आपकी शादी तो हुई नहीं थी तो हम सारा सामान फेंक रहे हैं। दलजीत ने फिर कोर्ट में कहा कि वह निखिल की पत्नी हैं तो इसलिए उनका सामान नहीं फेंका जा सकता।

घर के अंदर नहीं जाने दिया

कोर्ट ने फिर स्टे ऑर्डर लगाया जिसके बाद दलजीत का सामान वहीं रहा। वहीं जब दलजीत अपना सामान लेने गईं तो उन्हें घर के अंदर नहीं जाने दिया। घर के वॉचमैन ने कहा कि उनके खिलाफ क्रिमिनल प्रॉसिडिंग चल रही है इसलिए वह अंदर नहीं जा सकतीं।

दलजीत ने शादी की फोटोज के जरिए दिए प्रूव

रिपोर्ट्स के मुताबिक निखिल और उनके दोस्त घर से दूर रहकर गाड़ी से एक्ट्रेस की फोटोज क्लिक कर रहे थे जो सोसाइटी में एंट्री करने की कोशिश कर रही थीं। इसके बाद दलजीत, केन्या के पुलिस स्टेशन गईं अपनी शादी को प्रूव करने के लिए। दलजीत ने फोटोज भी दिखाईं। जब दलजीत के परिवार वाले उनका सामान लेने गए तो पता चला कि निखिल ने एक्ट्रेस का कोई भी महंगा सामान नहीं रखा था बाहर बस उनके कपड़े रखे थे।

वेबसाइट के सोर्स के मुताबिक दलजीत ने निखिल से शादी क्यों की जबकि उनका तलाक भी नहीं हुआ था। दलजीत का कहना है कि जैसे ही निखिल का तलाक हो जाता लीगली तब दोनों अपनी शादी को रजिस्टर करने वाले थे। कहा जा रहा है कि दलजीत को एक लेटर दिया गया था जिसे अब ट्विस्ट कर दिया था। उन्होंने दलजीत को वादा किया था कि उनकी शादी को रजिस्टर करेंगे और बेटे का अडॉप्शन प्रोसेस भी होगा।

ये भी पढ़ें: जब जैस्मिन भसीन ने नेशनल टीवी पर किया था अली गोनी से प्यार का इजहार, देखें क्या था नताशा का रिएक्शन

#     

trending

View More