बॉबी देओल को क्यों मिलना बंद हुआ काम, ऐश्वर्या राय की पहली फिल्म देख क्या बोला था दर्शक… राहुल रवैल ने बताया

बॉबी देओल को क्यों मिलना बंद हुआ काम, ऐश्वर्या राय की पहली फिल्म देख क्या बोला था दर्शक… राहुल रवैल ने बताया

5 months ago | 41 Views

फिल्ममेकर राहुल रवैल ने कई ऐसे न्यूकमर्स को ब्रेक दिया था जो आगे चलकर बड़े स्टार बने। इनमें काजोल, ऐश्वर्या राय के नाम शामिल हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि ऐश्वर्या की पहली फिल्म देखने के बाद दर्शकों का क्या रिएक्शन था। राहुल रवैल बॉबी देओल के साथ उनके शुरुआती दिनों में काम कर चुके हैं। अब उन्होंने बताया है कि बॉबी के किस रवैये की वजह से वह इतने दिनों बेरोजगार रहे।

बताई ऐश्वर्या को लेने की असली वजह

राहुल रवैल ने फ्राइडे टॉकीज के साथ बातचीत में गुजरे वक्त के कई सारे इंट्रेस्टिंग किस्से सुनाए। उन्होंने बेखुदी फिल्म में काजोल को लिया था। कास्टिंग को याद करते हुए राहुल बोले, जब मैंने बेखुदी बनाी थी तो काजोल को लिया था। ऐश्वर्या के केस में मैं एकदम ईमानदारी से कहूंगी कि उन्हें लेने की कई वजहों में से एक वजह उनका मिस वर्ल्ड टाइटल था। इसके अलावा वह बहुत सुंदर भी थीं। इस तरह से कास्टिंग हुई थी।

काजोल बढ़िया एक्ट्रेस हैं

राहुल ने बताया कि दोनों ही न्यूकमर्स थीं और उन्हें नए लोगों के साथ काम करना अच्छा लगता है। राहुल ने काजोल के बारे में कहा, मैं ये नहीं कहूंगा कि मुझे पता था कि काजोल स्टार बनेंगी। मुझे एक चीज पता था कि काजोल बहुत अच्छी एक्ट्रेस हैं। पर वह स्टार बन गईं और उन्हें वही मिला जिसके योग्य थीं। उन्हें अपने पुराने दिन याद हैं।

ऐश्वर्या लगीं बहन जैसी

ऐश्वर्या की डेब्यू फिल्म और प्यार हो गया था। राहुल ने बताया, जहां तक ऐश्वर्या की बात है, वह बहुत सुंदर हैं लेकिन मुझे लगता है कि क्या गड़बड़ हुई...जब फिल्म रिलीज हुई उस वक्त मैं लंदन में शूटिंग कर रहा था। कुछ भारतीय थे जो फिल्म की शूटिंग देखने आए थे। एक लड़के ने बताया कि वह और प्यार हो गया देखकर आ रहा है। मैंने उससे पूछा, फिल्म कैसी लगी? वह बोला, ऐश्वर्या बहुत सुंदर और अच्छी हैं लेकिन वह ऐसी लड़की हैं जिसे मैं अपनी बहन बनाना चाहूंगा। इससे मैं सोच में पड़ गया, खैर वह सही था।
बॉबी देओल थे आरामतलब

फिल्म में बॉबी देओल भी थे। राहुल बॉबी के बारे में बोले, बॉबी जबरदस्त हैं लेकिन उस वक्त वह बेहद आरामतलब इंसान थे। दो घंटे के शूट के बाद ही वह बोलने लगते, 'मैं थक गया'। इन सब चीजों में उनका इंट्रेस्ट भी बहुत कम था। मैं उनसे कहा रहता था कि वह बहुत अच्छे एक्टर हैं। उनसे कहता कि ध्यान दो। उनका जवाब होता,' नहीं ठीक है'। फाइनली उन्हें काम मिलना बंद हो गया। फिर पता नहीं उन्हें किसने बदल दिया। मैं उनसे अक्सर बात करता हूं वह बहुत बढिया हैं।

ये भी पढ़ें: sonam kapoor ने खुद को माना सबसे ज्यादा जजमेंटल इंसान, कहा- मैं बकवास करके... # Bobby Deol     # Aishwarya Rai    

trending

View More