सोनाक्षी सिन्हा ने क्यों बेचा अपना घर, सामने आ ही गई इसकी वजह
4 months ago | 28 Views
सोनाक्षी सिन्हा को लेकर कुछ दिन पहले खबर आई कि वह अपना उस घर को बेच रही हैं जहां उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी की। इस खबर को सुनकर सभी हैरान हो गए थे क्योंकि सभी जानना चाहते थे कि आखिर ऐसी क्या वजह रही कि शादी के 2-3 महीने बाद ही उस घर को बेचना पड़ रहा है। अब इसकी वजह सामने आई है।
क्यों लिया बेचने का फैसला
एंटरटेनमेंट टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सोनाक्षी ने अब एक बड़ा अपार्टमेंट ले लिया है जिसे जहीर ने ही डेवलेप किया है। बता दें कि जहीर के परिवार का कंस्ट्रक्शन बिजनेस है।
बेहद खास था सोनाक्षी का घर
बता दें कि पिछली दिवाली पर ही सोनाक्षी ने अपने घर की झलक दिखाई थी। यह अपार्टमेंट सोनाक्षी के लिए काफी खास था क्योंकि यह पहला अपार्टमेंट था जिसे सोनाक्षी ने खरीदा है। एक्ट्रेस ने कहा था, यह सब मैंने अपने पिता की वजह से किया। मैं चाहती थी कि मेरा अपना घर हो। मेरे पापा जब भी अपने पहले घर के बारे में बताते थे तो काफी खुश होते थे। उनकी एक्साइटमेंट को देखकर ही मैंने भी सोचा कि अपना घर होना चाहिए।
इसी घर में की थी शादी
सोनाक्षी ने अपने पहले घर में ही जहीर से रजिस्ट्रेशन वेडिंग की। इस दौरान सिर्फ परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल थे। सोनाक्षी ने अपने घर का वीडियो भी शेयर किया था जहां जब दोनों शादी रजिस्टर कर रहे थे तब सारे दोस्त मिलकर कैसे मस्ती कर रहे थे। फिलहाल सोनाक्षी, जहीर के साथ वेकेशन पर हैं और वहां से दोनों कई रोमांटिक फोटोज शेयर कर रहे हैं।
प्रोफेशनल लाइफ
सोनाक्षी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म काकुड़ा में नजर आई थीं जो हॉरर कॉमेडी फिल्म थी। अभी एक्ट्रेस ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं की है।
ये भी पढ़ें: TMKOC: गोकुलधाम में हुई 'अब्दुल' की वापसी, तारक मेहता शो छोड़ने की खबरों पर क्या बोले शरद?
#