सिंघम अगेन टीम के साथ भूषण कुमार की क्यों हो गई थी बहस, रिलीज के कई दिनों बाद अब बताया

सिंघम अगेन टीम के साथ भूषण कुमार की क्यों हो गई थी बहस, रिलीज के कई दिनों बाद अब बताया

1 month ago | 5 Views

इस बार दिवाली पर बॉलीवुड में दो बड़ी फिल्में रिलीज हुईं। एक तो रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन थी और दूसरी अनीस बाजमी की भूल भुलैया-3। माना जाता है कि जब दो बड़ी फिल्मों की साथ में टक्कर होती है, तब किसी एक को नुकसान होता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। दोनों फिल्मों ने अच्छी कमाई की। अब टी सीरीज के भूषण कुमार ने बताया कि इस क्लैश को लेकर दोनों टीमों में बातचीत हुई थी और काफी बहस भी हुईं। उन्होंने सिंघम अगेन टीम को अनफेयर बताया।

क्या है मामला

कनेक्ट सिने के साथ भूषण कुमार ने सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 के प्री-रिलीज टेंशन को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि भूल भुलैया 3 टीम ने स्क्रीन के गलत तरीके से बंटवारे को लेकर चिंता जताई थी। उन्होंने कहा, 'सिंघम अगेन की टीम के साथ हमारी काफी बहस हुई, क्योंकि वे गलत कर रहे थे।'

काफी टेंशन थी

भूषण कुमार ने बताया कि दोनों ही फिल्में बराबर ट्रीटमेंट की हकदार थीं। उन्होंने थिएटर चेन्स को सीधे तौर पर गलत नहीं ठहराया, लेकिन कहा कि पर्सनल इंट्रेस्ट ने असमानता की भूमिका निभाई और खासतौर पर सिंघम 2 के डिस्ट्रिब्यूटर्स से संबंधों को देखते हुए। उन्होंने बताया कि पर्दे के पीछे काफी बहस बाजी हुई। उन्होंने बताया कि टेंशन और भूल भुलैया 3 के काफी चर्चाएं बंटोरने के बीच उन्होंने दर्शकों की पसंद जानने के लिए एडवांस बुकिंग करने का सुझाव दिया। फिल्म ने पहले दिन 36 करोड़ से अधिक की जबरदस्त कमाई की।

अजय-रोहित से भी की थी बात

हालांकि, जब दोनों फिल्मों ने अच्छा परफॉर्म किया तो चीजें काफी नॉर्मल हो गईं। सिंघम अगेन ने उन्हें आश्वासन भी दिया कि उनकी फिल्म को नुकसान न हो। भूषण कुमार ने यह भी बताया कि उन्होंने अजय देवगन और रोहित शेट्टी के साथ बातचीत की थी, ताकि दोनों फिल्मों का टकराव आपस में नहीं हो, लेकिन उसे टाला नहीं जा सका। उन्होंने बताया कि भूल भुलैया 3 की ओटीटी रिलीज के लिए भी पहले से कमिटमेंट किया जा चुका है, जिसकी वजह से फिल्म को नहीं टाला जा सकता था।

बता दें कि सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 दोनों बिग स्क्रीन पर अच्छा परफॉर्म कर रही हैं। दोनों ही फिल्में अब तक 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी हैं और अब भी दर्शकों की पसंद बनी हुई हैं।

ये भी पढ़ें: द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो को मिला लीगल नोटिस, सलमान की टीम ने क्यों दी सफाई

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# सिंघमअगेन     # भूलभुलैया3     # कार्तिकआर्यन    

trending

View More