तीनों बच्चों की लड़ाई में किसका साथ देते हैं शाहरुख खान? एक्टर बोले- प्रॉपर्टी के बंटवारे में...
1 month ago | 5 Views
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख शनिवार को 59 साल के हो गए। उन्होंने अपना बर्थडे मुंबई में एक स्पेशल इवेंट के दौरान फैंस के साथ मनाया। इस दौरान उनका जबरदस्त स्वागत किया गया, जहां पर वह गानों पर थिरकते भी नजर आए। इवेंट में शाहरुख ने फैंस से बातचीत की और उनके कुछ सवालों के जवाब तक दिए। एक फैन ने किंग खान से यह जानना चाहा कि जब उनके तीनों बच्चों- सुहाना, आर्यन और अबराम के बीच लड़ाई होती है, तो वह किसका साइड लेते हैं?
किस बच्चे का साइड लेते हैं शाहरुख
शाहरुख खान फैन क्लब ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इसमें एक फैन पूछता है कि अगर इन तीनों की लड़ाई होती है किसी चीज के लिए तो आप किसके साइड से होते हो? इस पर किंग खान ने जवाब दिया कि उनके तीनों बच्चे आपस में नहीं लड़ते हैं। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि वह नहीं चाहते कि तीनों की लड़ाई हो, क्योंकि इससे प्रॉपर्टी का बंटवारा करना काफी मुश्किल हो जाएगा।
प्रॉपर्टी में बंटवारा नहीं चाहते
शाहरुख खान ने फैन को जवाब देते हुए कहा, 'वैसे तो होती नहीं है उनकी लड़ाई। एक्चुअली अजीब से बात है, मैं वही सोच रहा हूं कि कभी आज तक लड़ाई हुई नहीं है और हो भी न। प्रॉपर्टी के बंटवारे में बहुत दिक्कत होती है वरना।' शाहरुख के इतना कहते ही वहां मौजूद उनके फैंस बिना हंसे हुए नहीं रह सके। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि अगर लड़ाई होगी तो वह अपनी बेटी का साइड लेंगे।
सुहाना का लेंगे साइड
किंग खान ने कहा, 'लेकिन मैं सोचता हूं कि मैं सुहाना का साइड लूंगा। मुझे लड़कियों बहुत ब्यूटीफुल लगती हैं। काफी स्वीट और स्ट्रॉन्ग होती हैं। इसीलिए मैं सुहाना की साइड लूंगा, क्योंकि वह स्ट्रेंथ का साइड होगा और मैं उसके साथ खड़ा रहना चाहूंगा।' बता दें कि शाहरुख खान सुजॉय घोष की किंग फिल्म में नजर आने वाले हैं। इसमें उनकी बेटी सुहाना भी बड़े पर्दे पर अपना डेब्यू कर रही हैं।
ये भी पढ़ें: आमिर खान की इस चीज को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कर पाती हैं किरण राव, कहा- नहीं पसंद जब वह...HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !