कौन है ये एक्ट्रेस? 2020 में हुई थी गिरफ्तार, AAP की टिकट पर लड़ा था चुनाव और अब बिग बॉस 18 में करेगी धमाल?
2 months ago | 27 Views
सलमान खान का रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ सुर्खियों में बना हुआ है। ये शो 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। ऐसे में कुछ कन्फर्म कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि निया शर्मा, शोएब इब्राहिम और धीरज कपूर का नाम मेकर्स ने फाइनल कर दिया है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर इनके नामों की पुष्टि नहीं हुई है। रिपोर्ट्स में इन तीनों के अलावा एक टीवी एक्ट्रेस का भी नाम सामने आ रहा है।
इन सीरियल्स में कर चुकी हैं काम
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, निया, शोएब और धीरज के अलावा चाहत पांडे भी सलमान खान के शो का हिस्सा बनने वाली हैं। चाहत पांडे टीवी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने सीरियल ‘पवित्र बंधन’ से साल 2016 में एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद, वह ‘द्वारकाधीश’, ‘तेनालीराम’, ‘राधा कृष्ण’, ‘सावधान इंडिया’, ‘नागिन-2’, ‘क्राइम पेट्रोल’ जैसे टीवी सीरियल में नजर आईं।
हो गई थीं फरार
साल 2020 में चाहत और उनकी मां को दमोह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। दरअसल, चाहत और उनकी मां पर मामा के घर में तोड़फोड़ और मारपीट करने का इल्जाम लगा था। गिरफ्तार होने से पहले चाहत फरार हो गई थीं। बाद में पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर कोर्ट के सामने पेश किया और फिर कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया।
यहां से लड़ा था चुनाव
चाहत पांडे मध्य प्रदेश के दमोह की रहने वाली हैं। पिछले साल जून में चाहत, अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में AAP में शामिल हुई थीं और बीजेपी के कद्दावर नेता जयंत मलैया को चुनौती दी थी। हालांकि, उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था। जयंत मलैया 51,000 वोटों से जीत गए थे और चाहत चौथे नंबर पर रही थीं।
ये भी पढ़ें: '3 इडियट्स' में ऐसा होना था रैंचो का किरदार, आमिर खान ने सुधारी फिल्म की यह बड़ी गड़बड़
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !