कौन है निखिल पटेल का दिल चुराने वाली सफीना नजर? जिसकी वजह से उन्होंने दलजीत कौर को छोड़ा
4 months ago | 37 Views
Dalljiet Kaur Husband Nikhil Patel Rumoured Girlfriend: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं। दलजीत एक बार फिर अपनी मैरिड लाइफ को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। प्यार के मामले में उनकी किस्मत ने उन्हें एक बार फिर से धोखा दे दिया है। दलजीत ने पहली शादी शालीन भनोट के साथ की थी। कई साल इस शादी को चलाने के बाद उन्होंने शालीन से घरेलू हिंसा की वजह से रिश्ता तोड़ दिया था। शालीन से तलाक लेने के बाद दलजीत ने 2023 में दूसरी शादी निखिल पटेल से की। लेकिन 10 महीने के अंदर दिलजीत की ये शादी भी टूट गई। दलजीत की ये शादी उनके पति निखिल के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह से टूटी है। चलिए जानते हैं आखिर वो कौन हैं जिसके लिए निखिल पटेल ने दलजीत कौर को छोड़ दिया?
गर्लफ्रेंड संग मुंबई में नजर आए थे निखिल पटेल
दलजीत कौर के पति निखिल पटेल हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड सफीना नजर के साथ मुंबई में नजर आए। दरअसल, 1 अगस्त, 2024 को निखिल पटेल को उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड सफीना नजर के साथ मुंबई में देखा गया था। निखिल सफीना के साथ अपना जन्मदिन मुंबई में मनाने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान की गर्लफ्रेंड सफीना संग निखिली की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। इसे देखने के बाद दलजीत का दिल टूट गया। दलजीत ने एक पोस्ट में अपना दर्द बयां किया। दलजीत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर टेली टॉक इंडिया के पोस्ट को री-पोस्ट करते हुए लिखा, 'शब्द नहीं हैं। बस आंसू रुक नहीं रहे हैं।' सोशल मीडिया पर भी लोगों ने निखिल को खूब खरी खोटी सुनाई।
कौन हैं दलजीत कौर के पति की गर्लफ्रेंड?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दलजीत कौर के पति निखिल पटेल का दिल चुराने वाली सफीना नजर केन्या बेस्ड क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट और साइकेट्रिस्ट हैं। एफपीजे की एक रिपोर्ट के अनुसार, सफीना केन्या में आगा खान हेल्थ बोर्ड की मेंबर हैं। वो 'स्पेक्ट्रम साइकोलॉजी लिमिटेड' की संस्थापक और सीईओ हैं। 2017 में 'द रेनबो' की भी स्थापना की थी, जो एक और काउंसलिंग सेंटर है।
ये भी पढ़ें: मैं रिटायर हो रहा हूं, जब बेटे जुनैद को आमिर खान ने बताई दिल की बात, कहा- तुम अब...
#