कौन है रुपाली की सौतेली बेटी जिसने एक्ट्रेस पर लगाए आरोप, जानें पति अश्विन की पहली 2 शादी के बारे में

कौन है रुपाली की सौतेली बेटी जिसने एक्ट्रेस पर लगाए आरोप, जानें पति अश्विन की पहली 2 शादी के बारे में

1 month ago | 5 Views

रुपाली गांगुली टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं जो इन दिनों नेगेटिव वजह से काफी चर्चा में हैं। रुपाली पर उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने कई घंभीर आरोप लगाए हैं। रुपाली पर उनकी सौतेली बेटी ने अपने पिता के साथ शादीशुदा मर्द के साथ अफेयर के आरोप लगाए हैं और एक्ट्रेस को साइकॉटिक बताया है। रुपाली के पति अश्विन ने जहां इस मामले में अपना स्टेटमेंट जारी कर दिया है, लेकिन रुपाली अब तक चुप हैं। इन सबके बीच बताते हैं आपको रुपाली के पति अश्विन की शादियों और सौतेली बेटी ईशा के बारे में।

जानें अश्विन की 2 शादी के बारे में

अश्विन ने साल 2013 में रुपाली से शादी की थी। दोनों का उसी साल बेटा भी हुआ था। रुपाली से शादी से पहले ऐसा कहा जाता है कि अश्विन ने 2 शादी की थी। पहली शादी को लेकर तो कोई जानकारी नहीं है क्योंकि उसे काफी प्राइवेट रखा गया था। लेकिन उनकी सपना वर्मा के साथ दूसरी शादी को लेकर कुछ अपडेट्स सामने आए हैं। सपना को लेकर कहा जा रहा है कि वह मिस कर्नाटक 1986 रही है। 1997 में दोनों की शादी हुई और इसके बाद दोनों न्यू यॉर्क में रहने लगे थे। दोनों की फिर 2 बेटी हुईं और फिर साल 2008 में दोनों का तलाक हो गया।

कौन हैं ईशा वर्मा

ईशा के बारे में बता दें कि वह 22 साल की है और अश्विन की बड़ी बेटी है। ईशा न्यू जर्सी में अपनी मां और बहन के साथ रह रही हैं। वह रटगर्स यूनिवर्सिटी से पढ़ी हैं। ईशा के इंस्टाग्राम अकाउंट को देखें तो उससे पता चलता है कि ईशा एक टेक एनालिस्ट और सेलिब्रिटी मैनेजर हैं। वह ट्रैवलर भी हैं और उन्हें ट्रैवल करना बहुत पसंद हैं। ईशा कई बार अपने पैरेंट्स की फोटोज शेयर करती रहती थीं। लेकिन अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट्स के कमेंट सेक्शन को बंद कर दिए हैं।

खैर फिलहाल रुपाली के फैंस को अपनी फेवरेट एक्ट्रेस के कमेंट्स का इंतजार है और वे उनका वर्जन जानना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें: Photo: अनुष्का ने विराट कोहली के जन्मदिन पर शेयर की बेटे अकाय की फोटो, वामिका भी आईं नजर

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# अनुपमा     # सीरियल    

trending

View More