कौन है लटूरलाल गुर्जर जो सलमान खान की लेना चाहता है जान, क्या-क्या बोला

कौन है लटूरलाल गुर्जर जो सलमान खान की लेना चाहता है जान, क्या-क्या बोला

3 months ago | 23 Views

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रान्च ने राजस्थान में 25 साल के एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है जो बॉलीवुड ऐक्टर सलमान खान की जान लेना चाहता था। 'अरे छोड़ो यार' नाम से यूट्यूब पर चैनल चलाने वाला बनवारीलाल लटूरलाल गुर्जर ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर करके अपने इरादे जाहिर किए थे। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गुर्जर को मुंबई ले जाया गया और रविवार को अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने लटूरलाल को 18 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। 

पुलिस के मुताबिक, 'अरे छोड़ो यार' यूट्यूब चैनल पर वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने शिकायत की थी। उसने देखा कि गुर्जर हिंदी में बात करते हुए खुद को गोल्डी बरार, विवेक भैया, रोहित और जितिन से खुद को जुड़ा हुआ बता रहा है और सलमान खान को धमकी देता है। पुलिस के मुताबिक उसने वीडियो में कहा, 'राम राम मेरे सभी भाइयों। भाइयों हम सभी अब भाई हैं। गोल्डी मेरा भाई है, नितिन, विवेक, रोहित, जितिन, सभी यहां और भी कई भाई हैं।' वीडियो में आगे कहा गया है, 'हमारा मकसद साफ है, हम क्या चाहते हैं, हमने बताया था लेकिन वह सुन नहीं रहा है। उसका ईगो हर्ट हो जाता है। उसका एटीट्यूड है और ईगो। वह खुद को दबंग किंग खान समझता है।'

वीडियो में आगे धमकी दी जाती है, 'हम उसे नहीं बताएंगे कि खान क्या है और कौन कट्टरपंथी हिंदू है। ठीक है, कोई मुद्दा नहीं है, हम सभी भाई यहां मौजूद हैं। आज हमने जाल बिछा दी है। हमें पता है कि कब क्या करना है और क्या नहीं और उसके साथ क्या करना है... जो भी गलती करेगा कीमत चुकाएगा। हमें फर्क नहीं पड़ता... हम सलमान खान को तलाश रहे हैं और वह उसी लाइन पर पर आ रहा है, चाहे उसके पास वाई प्लस सिक्यॉरिटी हो या जेड प्लस।  लेकिन अब हमने घोषणा कर दी है, मतलब यह कि यदि हमने कह दिया है तो करेंगे। हमसे जो भी टकराएगा हम खत्म कर देंगे। जय हिंद जय भारत।' 

वीडियो के आधार पर साउथ साइबर पुलिस ने धारा 506(2) (आपराधिक धमकी), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) और 34 (बुरे इरादे से संगठित होने) के तहत मामला दर्ज किया। आईपीसी की अलावा आईटी ऐक्ट की धारा 66 (डी) (कंप्यूटर का इस्तेमाल करके धोखाधड़ी करना) में भी केस दर्ज किया गया है। बाद में मामले को जांच के लिए एंटी-एक्सटॉर्शन सेल (एईसी) को ट्रांसफर कर दिया गया। टेक्निकल एविडेंस का इस्तेमाल करते हुए पुलिस ने आरोपी के ईमेल आईडी और फोन नंबर की पहचान की। इसकी मदद से वे राजस्थान के बूंदी जिले में बनवारीलाल लटूरलाल गुर्जर तक पहुंचे। पुलिस ने उसे एक हॉस्टल से गिरफ्तार किया और उसके चाचा को सूचना दी।  

कोर्ट कार्यवाही के दौरान क्राइम ब्रान्च ने उसकी रिमांड की मांग की ताकि उसके कॉल रिकॉर्ड्स की जांच और पूछताछ से यह पता लगाया जा सके कि क्या वह गैंग के लोगों से जुड़ा हुआ था और क्या वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा है। पुलिस अभी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि धमकी के पीछे उसका उद्देश्य क्या था, सलमान खान फायरिंग केस से क्या उसका कोई जुड़ाव है और क्या उसकी कोई आपराधिक पृष्ठभूमि है।

ये भी पढ़ें: 'पापा के हाथ में होता तो कभी ना होती शादी', सोनाक्षी सिन्हा ने बताया- मम्मी बॉम्ब गिरा देती थीं

#     

trending

View More