कौन हैं अरफीन खान? सलमान खान ने ‘बिग बॉस 18’ में लगाई जोरदार क्लास, इतनी है नेटवर्थ
2 months ago | 5 Views
‘बिग बॉस 18’ के वीकेंड का वार में अरफीन खान की खूब चर्चा हुई। सलमान खान ने शनिवार का पूरा एपिसोड अरफीन खान, उनकी पत्नी सारा खान और उनके प्रोफेशन को समझने और समझाने में निकाल दिया। ऐसे में हमने एक आर्टिकल तैयार किया है जिसमें अरफीन कौन हैं, उनका जन्म कहां हुआ, वह क्या करते हैं, उनकी नेटवर्थ कितनी है आदि डिटेल्स लिखी हैं। पढ़िए।
कौन हैं अरफीन?
अरफीन TED स्पीकर, लाइफ कोच और राइटर हैं। अभी तक अरफीन बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन, एक्ट्रेस करीना कपूर, सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ आदि के साथ काम कर चुके हैं। अरफीन की आधिकारिक वेबसाइट में लिखा है, “इन 25 सालों में अरफीन 47 से ज्यादा देशों के 6,00,000 से ज्यादा लोगों की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ बदलने में मदद कर चुके हैं। अरफीन का मिशन है कि वे लोगों को ऐसा टूल और स्ट्रैटेजी बनाकर दें जिसकी मदद वे अपने डर से आगे निकलकर अपने गोल की तरफ बढ़ सकें।”
फिल्म में भी नजर आ चुके हैं अरफीन
अरफीन खान का जन्म यूं तो कोलकाता में हुआ था, लेकिन उनकी स्कूलिंग लंदन में हुई है। स्कूलिंग पूरी करने के बाद अरफीन ने वहीं से बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) की डिग्री हासिल की। फिर अरफीन ने एक्टिंग में अपनी किस्मत आजमाई। उन्होंने ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ नाम की फिल्म की। हालांकि, उन्होंने इस फिल्म के बाद एक्टिंग में अपना हाथ नहीं आजमाया।
नेटवर्थ
अरफीन अपनी पत्नी सारा के साथ दुबई में रहते हैं। सारा आंत्रप्रेन्योर और एक्ट्रेस हैं। अरफीन और सारा की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग ठीक ठाक है। दोनों की नेटवर्थ की बात की जाए तो करंट सीरियल नेट के अनुसार, 2024 तक अरफीन खान की कुल संपत्ति 3 मिलियन से लेकर 5 मिलियन डॉलर है।
ये भी पढ़ें: अनुपमा खेर काे खलती है अपने बच्चों की कमी, सौतेले बेटे सिंकदर खेर के बारे में कही ये बात