कौन हैं ऐश्वर्या राय बच्चन की भाभी जो सोशल मीडिया पर हैं छाईं, जीत चुकी हैं मिसेज इंडिया का खिताब

कौन हैं ऐश्वर्या राय बच्चन की भाभी जो सोशल मीडिया पर हैं छाईं, जीत चुकी हैं मिसेज इंडिया का खिताब

2 months ago | 5 Views

ऐश्वर्या राय बच्चन को तो पूरी दुनिया जानती है, लेकिन उनके परिवार वाले खासकर की मायके के साइड वालों को कम लोग जानते हैं। अब आपको आज जिनके बारे में बता रहे हैं वो हैं ऐश्वर्या की भाभी। ऐश्वर्या की भाभी का नाम है श्रीमा राय। श्रीमा सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। वह कंटेंट क्रिएटर हैं और साथ ही ब्यूटी व्लॉगर भी। उनके इंस्टाग्राम पर 1.2 लाख फॉलोअर्स हैं और यूट्यूब पर भी चैनल है।

कौन हैं श्रीमा

अगर आप उनका सोशल मीडिया अकाउंट देखेंगे तो उसमें आप देखेंगे कि वह स्टाइलिश आउटफिट्स वीडियोज और हेयर, स्किन केयर भी शेयर करती रहती हैं। एले मैगजीन ने जब उनसे उनके काम के चैलेंज के बारे में पूछा था तो उन्होंने कहा था, एल्गोरिदम को मैनेज करना थोड़ा ट्रिकी हो जाता है कई बार। सोशल मीडिया क्रिएटर होना एक डिमांडिंग जॉब होती है क्योंकि वहां आपको रेगुलर कंटेंट क्रिएक्ट करना होता है।

ये मुकाम किया है हासिल

बता दें कि श्रीमा मिसेस इंडिया ग्लोब टाइटल भी जीत चुकी हैं साल 2009 में। वहीं मिस इंडिया पेजेंट में वह दूसरे नंबर पर आई थीं।

श्रीमा और आदित्य के 2 बच्चे हैं शिवांश और विहान। ऐश्वर्या की मां भी उनके साथ रहती हैं। श्रीमा की प्रोफाइल में ऐश्वर्या के साथ फोटोज कम हैं। लास्ट श्रीमा ने मई में अपनी शादी का थ्रोबैक फोटो शेयर किया था उसमें ऐश्वर्या की फोटो थी।

ऐश्वर्या के साथ कैसा बॉन्ड

एक बार ऐश्वर्या के साथ अपने इक्वेशन पर श्रीमा ने कहा था, मैं ऐश को सुपरस्टार की तरह नहीं देखती हूं। वह पहले मेरी ननद हैं। हम लेकिन ऐश्वर्या और अभिषेक को ज्यादा नहीं देख पाते हैं। जब वह आती हैं तो मैं काम पर होती हूं। अभिषेक काफी मजेदार इंसान हैं।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: गायब हुए सीजन 16 के विनर एमसी स्टैन? शहर भर में लगे पोस्टर्स ने बढ़ाया सस्पेंस

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More