
कौन है आमिर खान की गर्लफ्रेंड? जानें गौरी स्प्रैट के बारे में ये 5 बातें
18 hours ago | 5 Views
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान का आज 60वां जन्मदिन है। उन्होंने बीते दिन रखी गई बर्थडे पार्टी में मीडिया के सामने इस बात का ऐलान किया कि वह रिलेशनशिप में हैं। उन्होंने बताया कि वह अपनी पुरानी दोस्त गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं। आइए बताते हैं कि गौरी स्प्रैट कौन हैं, क्या करती हैं और कितने बच्चों की मां हैं।
पिछले एक साल से रिलेशनशिप में हैं आमिर
गुरुवार (13 मार्च) को आमिर खान ने मुंबई में मीडिया के साथ अपना जन्मदिन मनाया। उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब दिए और उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड गौरी से मिलवाया। आमिर खान ने बताया कि वह पिछले 18 महीनों से रिलेशनशिप में हैं, लेकिन वह गौरी को 25 सालों से जानते हैं।
कौन हैं गौरी स्प्रैट?
गौरी बेंगलुरू की रहने वाली हैं। वह आमिर के प्रोडक्शन बैनर के तहत काम करती हैं। उनकी मां तमिलियन और पिता आयरिश हैं। मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वह जुड़वां बच्चों की मां हैं।
आमिर के परिवार का रिएक्शन
आमिर ने मीडिया को बताया कि वह इस वक्त गौरी के साथ रह रहे हैं। गौरी उनके परिवार से मिल चुकी हैं और उनका परिवार उनके रिश्ते से खुश है।
सलमान और शाहरुख से मिल चुकी हैं गौरी
टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर ने मीडिया के सामने गौरी को इंट्रोड्यूज करने से पहले गौरी का परिचय सलमान खान और शाहरुख खान से कराया था।
कब हुआ था आमिर का तलाक?
आमिर और रीना दत्ता ने 1986 में शादी की और 2002 में दोनों ने तलाक ले लिया। तीन साल बाद आमिर ने फिल्म निर्माता किरण राव से शादी की और साल 2021 में उनसे अलग हो गए। वहीं साल 2024 में आमिर ने गौरी को डेट करना शुरू किया और 2025 में अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया।
ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने बताया कौन करेगा KBC का अगला सीजन होस्ट, बोले- आखिरी बार कहने जा रहा हूं…