'काम का घमंड किसको...' शो के लाडले विवियन डीसेना पर भड़कीं एकता कपूर, जमकर लगाई लताड़
1 month ago | 5 Views
सलमान खान होस्टेड बिग बॉस 18 के घर में इस वक्त काफी कॉन्ट्रोवर्सी देखने को मिल रही है। शो में एक के बाद एक कंटेस्टेंट के असली चेहरे सामने आ रहे हैं। टास्क को लेकर अब घरवालों के बीच हाथापाई और गाली-गलौज तक देखने को मिल रहा है। हाल ही में अरफीन खान की पत्नी सारा खान ने घर में जमकर बवाल काटा। उनका फिजिकल वायलेंस देख न सिर्फ घरवाले बल्कि दर्शक भी हैरान हैं। ऐसे में अब वीकेंड का वार का सभी को बेसब्री से इंतजार है। इस बार वीकेंड का वार को सलमान की जगह एकता कपूर और रोहित शेट्टी होस्ट करेंगे। ऐसे में एकता ने विवियन डीसेना की जमकर क्लास लगाई।
एकता ने लगाई विवियन की क्लास
एकता कपूर बिग बॉस 18 में अपनी अपकमिंग मूवी 'द साबरमती रिपोर्ट' का प्रमोशन के लिए पहुंची हैं। ऐसे में बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार का एक लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाने वाली एकता कपूर ने शो के लाडले यानी विवियन डीसेना को जमकर लताड़ लगाई। एकता, विवियन से बात करते हुए कहती हैं, 'मुझे इतना हो हक है कि आपको लॉन्च करने के बाद आपसे कुछ सवाल मैं खुद कर सकती हूं। अगर आपने आठ-दस साल काम किया तो क्या? घर के सारे लोग आपको सिंहासन पर चढ़ा दें।' ये सुनते ही विवियन ने कहा कि मैंने ऐसा कभी कुछ नहीं कहा।
काम का घमंड आप किसको दिखा रहे हैं
इसके बाद एकता कपूर कहती हैं, 'काम का घमंड आप किसको दिखा रहे हैं। विवियन घर के कन्वर्सेशन से दूर भागता है। तो अगर आपको ऐसा ही करना था तो आप क्यों आए आठ साल बाद बिग बॉस में।' एकता कपूर की बात पर विवियन ने रिएक्ट नहीं किया। लेकिन वहीं, बाकी घरवाले एकता की बात पर अपनी सहमति जताते नजर आए। विवियन ही नहीं, एकता ने घर के कई अन्य कंटेस्टेंट की भी क्लास लगाई।
ये भी पढ़ें: नितिन चौहान के दोस्त का दावा, एक्टर ने की आत्महत्या, बोले- सुबह अंकल ने कॉल पर बताया कि...
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिगबॉस18 # सलमानखान # एकताकपूर