'जिसने दारू नहीं पी...', राहुल वैद्य के नए गाने पर भड़के यूजर्स, कहा- वाहियात गाना
4 months ago | 41 Views
बिग बॉस के एक्स सदस्य और सिंगर राहुल वैद्य की आवाज का हर कोई दीवाना है। उन्हें रोमांटिक सॉन्ग्स गाने के लिए जाना जाता है, लेकिन अब राहुल वैद्य ने एक हिपहॉप टाइप गाना गाते देखा जा रहा है। राहुल वैद्य का नया गाना कई इंस्टा यूजर्स को समझ नहीं आया है। नए गाने के लिरिक्स सुनकर सोशल मीडिया यूजर्स उनपर भड़क गए हैं। वो कह रहे हैं कि राहुल वैद्य से ऐसे गाने की उम्मीद नहीं थी। लोग उन्हें दारू ना प्रमोट करने की सलाह दे रहे हैं।
क्या है राहुल वैद्य का नया गाना
राहुल वैद्य ने अपने नए गाने की एक क्लिप अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। इस गाने में राहुल वैद्य कूल स्टाइल में नजर आ रहे हैं। राहुल के गाने कि लिरिक्स कुछ इस प्रकार हैं- जिसने दारू नहीं पी वो आदमी है ‘सी’। इस गाने के बोल ही लोगों को पसंद नहीं आ रहे हैं। इस गाने के बोल दानिश सबरी ने लिखे हैं। लोग इस गाने को सुनकर राहुल वैद्य को दारू प्रमोट ना करने के लिए कह रहे हैं।
राहुल वैद्य पर भड़के यूजर्स
इस वीडियो पर बहुत से कमेंट्स आए हैं। कुछ लोगों का कहना है कि गाने को उन्होंने एंटरटेनमेंट के लिए बनाया है उसे इस तरह से नहीं देखना चाहिए कि वो दारू को प्रमोट कर रहे हैं। वहीं, बहुत से यूजर्स ने गाने को वाहियात बताया है। एक यूजर ने लिखा कि अपना स्टैंडर्ड खुद ही गिरा दिया आपने। पहले आपकी गायन पसंद था मुझे अब इसको सुनने के बाद आप भी छपरी कैटेगरी में आ गए हैं। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि मुझे बोल बिल्कुल पसंद नहीं आए। माफी ये कहने के लिए लेकिन महान काम नहीं है ये। एक यूजर ने कहा कि आपसे ये उम्मीद नहीं थी, बहुत निराशा हुई।
बता दें, राहुल वैद्य रियलिटी शो बिग बॉस 14 में नजर आए थे। वहीं, इस वक्त राहुल वैद्य कलर्स के शो लाफ्टर शेफ्स में अली गोनी के साथ नजर आ रहे हैं। शो में राहुल हर वक्त मस्ती करते, लोगों को हंसाते नजर आते हैं।
ये भी पढ़ें: Hina Khan Bald Look: कैंसर से पीड़ित हिना खान ने मुंडवाया सिर, फैंस संग शेयर किया वीडियो, छलका दर्द
#