
रैंप वॉक करते हुए शाहिद के भाई ईशान ने उतारी शर्ट, हरकत देख भड़के लोग, लगा दी क्लास
3 days ago | 5 Views
ईशान खट्टर लैक्मे फैशन वीक के चौथे दिन शो स्टॉपर बने। इस दौरान उनके एक बोल्ड स्टेप ने सभी को चौंका दिया। दरअसल, एक्टर ने अचानक से अपनी शर्ट उतार दी, जिससे उनके 8 पैक एब्स दिखने लगे। यह देखकर सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें निशाने पर भी ले लिया। कुछ ने उन्हें अटेंशन सीकर तक बता दिया। वहीं, एक ने लिखा कि सिर्फ बॉडी दिखाने से काम नहीं चलता है।
रैंप पर वॉक करने के समय ईशान ने ऑरेंज कलर की प्रिंटेड शर्ट और बैगी ट्राउजर पहन रखा था। उन्होंने ऊपर से उन्होंने एक उसी कलर की जैकेट डाल रखी थी। इस दौरान ईशान ने अपनी शर्ट के बटन खोलते हुए उसे निकाल दिया और कंपनी के प्रोडक्ट को अपने बॉडी पर यूज करते हुए दिखाई दिए।
हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स ने शर्ट निकालने पर ईशान की तारीफ के बजाए उनपर निशाना साधना शुरू कर दिया। इंस्टाग्राम पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि बॉडी दिखाने से काम नहीं बनता, बल्कि शक्ल भी होनी चाहिए। एक और यूजर ने लिखा कि वॉक के लिए एक्टर को अपने कपड़े निकालने की क्या जरूरत पड़ गई।
हालांकि, कुछ यूजर्स उनकी तारीफ भी करते नजर आए। एक यूजर ने लिखा कि काफी हैंडसम और क्यूट हैं। कई ने फायर वाले इमोजीस भी बनाए। इसके अलावा, एक यूजर ने एक्टर के लिए यह तक कह दिया कि इन्हें वॉक करना तक नहीं आता है। वहीं, दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर कुछ यूजर्स बीच में रणवीर सिंह को भी लेकर आ गए। एक ने लिखा कि अगर रणवीर सिंह ने ऐसा किया होता तो यह 9 बजे की रात की डिबेट का मुद्दा बन जाता, लेकिन इसे कोई घास नहीं डालेगा। एक और ने सवाल पूछा कि यह फैशन वीक था या फिटनेस वीक।
ये भी पढ़ें: सलमान के जबरा फैन ने खरीदे सिकंदर के 1.72 लाख के टिकट्स, फ्री में बांटने का प्लान
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!