विवियन ने करण के बारे में बात करते हुए कहा- जो ये बात बोल देता है न, उसकी उल्टी गिनती शुरू हो जाती है
1 month ago | 5 Views
'बिग बॉस 18' के विवियन डीसेना ने करण वीर मेहरा पर विक्टिम कार्ड खेलने का आरोप लगाया है। लाइवफीड के मुताबिक, जब विवियन गार्डन एरिया में बैठकर एडिन रोज से बातें कर रहे थे तब उन्होंने कहा, ‘शिल्पा मैम ने मुझे सपोर्ट किया। कहीं न कहीं उन्हें अब इस बात का गिल्ट हो रहा है और करण ने इस मौके का खूब फायदा उठा रहा है। मुझे दिख रहा है कि वो विक्टिम कार्ड खेलने की कोशिश कर रहा है। बाकि किसी को दिखे या न दिखे, मुझे दिख रहा है। 10-12 साल से जानता हूं मैं उसे। वो मुझे दिख रहा है कि वो विक्टिम कार्ड, बेचारा, हाय-हाय, किस्मत का मारा…ये प्ले करने की कोशिश कर रहा है। मैं अभी कुछ बोल नहीं रहा हूं, लेकिन जब मौका मिलेगा तब मैं बोलूंगा कि हां! ये खेल रहा है विक्टिम कार्ड।’
एडिन ने दिया जवाब
एडिन बोलीं, ‘इतना सुनकर, इतना बर्दाश्त करके, नॉमिनेशन में आकर शांत वही रहता है जिसे इन सब चीजें फायदा मिल रहा हो।’ विवियन बोले, ‘हां! वो अपना फायदा निकाल रहा है।’ एडिन बोलीं, ‘वीकेंड का वार में इनकी ही बातें होती हैं। फिर जब लोगों का ध्यान भटकता है तो ये चुम और श्रुतिका की लड़ाई करवा देते हैं। हो क्या रहा है, शिल्पा मैम विवियन के पीछे, करण शिल्पा मैम के पीछे।’
विवियन ने एडिन को समझाया
विवियन बोले, ‘मैंने शिल्पा मैम से कहा कि दिख रहा है आप गिल्ट में हो। आपने करण के साथ बहुत गलत करा। लेकिन इसका मतलब ये थोड़ी है कि करण कुछ भी करेगा और आप कुछ बोलेगे ही नहीं। करण को 100 खून माफ है अब।’ एडिन बोलीं, ‘करण में अब एक अलग कॉन्फिडेंस आया है। उस दिन बोलता है कि मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता। कोई नहीं निकाल सकता मुझे। मैंने पहली बार उस दिन उसमें इतनी अकड़ देखी।’ विवियन बोले, ‘एक बात याद रखना, जो आदमी ये बात बोल दे न, मुझे कोई नहीं निकाल सकता, हा हा हा, इतना याद रखना कि उसकी उल्टी गिनती शुरू।’
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिगबॉस18 # विवियनडीसेना # सलमानखान