‘मिर्जापुर’ साइन करते वक्त सलोनी भाभी के मां-बाप ने बोला था ‘स्वच्छ काम करना’, नेहा बोलीं- मेकर्स ने चालाकी दिखाई
3 months ago | 26 Views
‘मिर्जापुर’ की सलोनी भाभी याद हैं? हां! बड़े त्यागी की पत्नी सलोनी त्यागी। ‘मिर्जापुर’ के दूसरे और तीसरे सीजन में सलोनी का किरदार नेहा सरगम ने निभाया है। नेहा ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि जब उनके पास ‘मिर्जापुर’ के दूसरे सीजन का ऑफर आया था और उन्होंने इसके बारे में अपने मां-बाप को बताया था तब उन्होंने उनसे सिर्फ एक रिक्वेस्ट की थी, ‘बेटा साफ सुथरा काम करना।’ फिर ऐसे शूट हुआ ‘मिर्जापुर 3’ का इंटीमेंट सीन।
नेहा ने डिजिटल कमेंट्री को दिए इंटरव्यू में बताया कि जब उनके पास ‘मिर्जापुर 2’ का ऑफर आया तब उन्होंने अपने मां-बाप को वेब सीरीज और उनमें अपने रोल के बारे में बताया। उनसे बात करने के बाद नेहा सीरीज की को-डायरेक्टर गुरमीत सिंह और को-प्रोड्यूसर पुनीत कृष्णा से मिलीं। नेहा ने उनसे कहा, “सर एक अनुरोध है, मेरे मम्मी पापा ने बोला है 'बेटा स्वच्छ काम करना'। और वे हंसने लगे...।”
नेहा ने आगे कहा, "मेकर्स ने चालाकी दिखाई। उन्होंने मुझे दूसरे सीजन के लिए मना लिया, लेकिन ये नहीं बताया कि तीसरे सीजन में क्या होने वाला है। सीजन 2 के बाद जब सीजन 3 की बारी आई और मुझे उस इंटीमेंट सीन के बारे में बताया गया तब मैं "कोमा" में चली गई। मुझे आश्चर्य हुआ कि क्या निर्माता सिर्फ खुद की बात सुन रहे थे।
बता दें, नेहा सरगम की मिर्जापुर के दूसरे और तीसरे सीजन में विजय वर्मा के साथी बनी थी। विजय ने जुड़वां भाइयों, भरत त्यागी और शत्रुघ्न त्यागी की भूमिका निभाई थी। वहीं नेहा को सीरीज में भरत की पत्नी का किरदार निभाया था।
ये भी पढ़ें: नफरत करने वालों की नस्ल में घुसाना चाहते थे अपना गाना, हनी सिंह ने बताया बच्चों जैसे क्यों गाया 4 बोतल वोडका #