नागा चैतन्य और शोभिता की शादी कहां होगी, दोनों क्या पहनेंगे, वेडिंग में कौन-कौन आएगा? जानें सबकुछ
1 month ago | 5 Views
साउथ एक्टर नागा चैतन्य और वेब सीरीज ‘मेड इन हेवन’ फेम एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला बुधवार के दिन शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दोनों की शादी अन्नपूर्णा स्टूडियो में होगी। दिलचस्प बात ये है कि ये स्टूडियो नागा चैतन्य के दादा और दिवंगत अभिनेता अक्कीनेनी नागेश्वर राव का है। नागा चैतन्य शादी वाले दिन अपने दादा को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके स्टूडियो में सात फेरे लेंगे और उनका पांचा (एक तरह की घोती) पहनेंगे। वहीं शोभिता आंध्र प्रदेश के पोंडुरु की हाथ से बुनी हुई सफेद खादी की साड़ी पहनेंगी।
शादी में शामिल होंगे ये सेलेब्स
शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य की शादी में फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स ही शामिल होंगे। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, कपल ने अपनी खुशी में प्रभास, एस.एस. राजामौली और अल्लू अर्जुन को शामिल होने का न्योता दिया है। इसके अलावा, राम चरण, उपासना कोनिडेला, महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर के भी शादी में शामिल होने की खबर सामने आ रही है।
2020 में शुरू हुई थी नागा चैतन्य और शोभिता की लव स्टोरी
शोभिता से पहले नागा चैतन्य की शादी सामंथा रुथ प्रभु से हुई थी। हालांकि शादी के चार साल बाद दोनों अलग हो गए और साल 2021 में दोनों ने तलाक ले लिया। सामंथा से तलाक लेने के कुछ महीने बाद नागा चैतन्य की मुलाकात शोभिता से हुई। पहले दोनों के बीच दोस्ती हुई, फिर प्यार हुआ और 8 अगस्त 2024 को दोनों ने सगाई कर पूरी दुनिया के सामने अपने रिश्ते का ऐलान किया।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: अनुराग कश्यप के सामने रोईं शिल्पा शिरोड़कर, विवियन डीसेना ने शेयर किया अपना दुख