जब भी वेट एक्ट्रेस दिव्या सेठ की बेटी मिहिका का निधन, सदमे में पूरा परिवार

जब भी वेट एक्ट्रेस दिव्या सेठ की बेटी मिहिका का निधन, सदमे में पूरा परिवार

4 months ago | 32 Views

फिल्म जब वी मेट में शाहिद कपूर की मां का किरदार निभा चुकीं दिव्या सेठ की बेटी मिहिका शाह का सोमवार को निधन हो गया। दिव्या ने इसकी जानकारी मंगलवार को सोशल मीडिया के जरिए दी। मिहिका वेटरन फिल्म क्ट्रेस सुषमा सेठ की नातिन भी थीं। दिव्या सेठ जब वी मेट समेत कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

खुद दी बेटी के निधन की जानकारी

दिव्या सेठ ने बेटी के निधन की जानकारी देते हुए फेसबुक पर लिखा, 'गहरे दुख के साथ, 'हम आपको हमारी प्यारी मिहिका शाह के निधन के बारे में बता रहे हैं, जो 5 अगस्त, 2024 को हम सब को छोड़कर चली गई।' इस नोट पर दिव्या और उनके पति सिद्धार्थ शाह ने साइन किए थे। बताते चलें कि मिहिका लंबे समय से बीमार थीं।

शेयर की थी मां और बेटी के साथ फोटो

कुछ दिनों पहले ही दिव्या ने अपनी मां और बेटी के साथ फोटोज शेयर कर तीनों जनरेशन को दिखाया था। फोटोज शेयर कर दिव्या ने लिखा था, डीएनए ही असली रिएलिटी है। बाकी सब काफी मेहनत करना पड़ता था। दिव्या को क्या पता था कि 3 जनरेशन में से एक जल्दी उन्हें छोड़कर चली जाएगी।

दिव्या सेठ कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने जब वी मेट, दिल धड़कने दो, आर्टिकल 370 जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वह कुछ टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं जैसे बनेगी अपनी बात, देख भाई देख। इसके अलावा, सुषमा सेठ ने हम लोग जैसे टीवी सीरियल में तो काम किया ही है, बल्कि कभी खुशी कभी गम, कल हो न हो जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

ये भी पढ़ें: जब प्यार की बात करते-करते सलमान खान की आंखों से छलकने लगे थे आंसू, कहा था- मेरी लव स्टोरी…

#     

trending

View More