जब आमिर खान से दोस्ती ही रखनी थी तो क्यों लिया तलाक…किरण राव बोलीं, पेरेंट्स भी पूछते हैं ये सवाल

जब आमिर खान से दोस्ती ही रखनी थी तो क्यों लिया तलाक…किरण राव बोलीं, पेरेंट्स भी पूछते हैं ये सवाल

5 months ago | 39 Views

आमिर खान अपनी दोनों पत्नियों के अच्छे दोस्त हैं। इस बात को देखकर हर कोई हैरान होता है। यहां तक की आमिर की दोनों बीवियां भी अच्छी दोस्त हैं। अब किरण राव ने बताया है कि उनका तलाक होने के बाद कई लोगों को ऐसा लगता है कि जब उनके और आमिर के बीच इतना अच्छा बॉन्ड है तो तलाक ही क्यों लिया। किरण से यह बात उनके मां-बाप भी पूछ चुके हैं।

पेरेंट्स भी पूछते हैं ये बात

किरण राव ने फेय डिसूजा के साथ बातचीत में बताया कि उनसे अक्सर पूछा जाता है कि जब वह आमिर की इतनी अच्छी दोस्त हैं तो दोनों ने तलाक क्यों लिया। किरण ने बताया कि उनके पेरेंट्स भी ये बात पूछते हैं। इस पर किरण बोलीं, मुझे लगता है कि मुझे अपने स्पेस की बहुत जरूरत थी साथ ही फिर से इंडिपेंडेंट फील करना चाहती थी। को-पेरेंट्स के तौर पर, बतौर फैमिली हमारी इक्वेशन बेहद अच्छी है।

देंगे एक-दूसरे का साथ

किरण आगे बोलती हैं, मेरे पास अपने खुद के लिए वक्त होगा औऱ इस बात का कम्फर्ट भी कि आजाद के पिता मेरे दोस्त और मेरा परिवार हैं। इस जगह पर आने में मुझे मेंटली और इमोशनली वक्त लग गया। आमिर को भी। हमें सिक्योर होना था। सच तो ये है कि हम कहीं नहीं जा रहे। हम लंबे वक्त के लिए एक-दूसरे के साथ हैं। बस इतना है कि इसके लिए हमें एक-दूसरे के साथ शादी में रहने की जरूरत नहीं थी।

नहीं लगेगा अकेलापन

किरण ने बताया कि वह शादी के पहले लंबे वक्त तक सिंगल रह चुकी हैं। उन्हें अपनी आजादी पसंद थी। तलाक के बाद उन्हें अकेलापन भी नहीं लगेगा क्योंकि बेटा आजाद साथ है। सपोर्ट के लिए आमिर की, किरण की फैमिली और उनके दोस्त भी हैं।

ये भी पढ़ें: तो अभिषेक बच्चन ने इस वजह से लाइक किया था तलाक से जुड़ा पोस्ट! रेडिट यूजर का दावा- ऐश्वर्या…

#     

trending

View More