
कब आएगी ‘पुष्पा 3’? प्रोड्यूसर ने कहा- अभी अल्लू अर्जुन और सुकुमार…
6 days ago | 5 Views
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 3’ से जुड़ा अपडेट आया है। ‘पुष्पा 2’ की सक्सेस के बाद अब मेकर्स ‘पुष्पा 3’ की तैयारी में लग गए हैं। 'रॉबिनहुड' के प्रमोशनल इवेंट के दौरान ‘पुष्पा’ के प्रोड्यूसर रविशंकर ने ‘पुष्पा 3’ की रिलीज डेट का ऐलान किया है। आइए आपको बताते हैं कि ‘पुष्पा’ का तीसरा पार्ट दुनियाभर के सिनेमाघरों में कब दस्तक देगा।
फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘पुष्पा द राइज’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस से 267.55 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था। वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस से फिल्म ने 350.1 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं ‘पुष्पा 2: द रूल’ की बात करें तो इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस से 1234.1 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस से 1742.1 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
कब रिलीज होगी ‘पुष्पा 3’?
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, फिल्म निर्माता रविशंकर ने बताया कि इस वक्त अल्लू अर्जुन के पास दो फिल्में हैं- पहली फिल्म का निर्देशन एटली कर रहे हैं और दूसरी फिल्म त्रिविक्रम डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं ‘पुष्पा’ के निर्देशक सुकुमार, राम चरण की अगली फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। ऐसे में जब सुकुमार और अल्लू अर्जुन दोनों फिल्मों से फ्री हो जाएंगे तब ‘पुष्पा 3’ का काम शुरू होगा इसलिए ये फिल्म 2028 में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन ने बताया क्यों नहीं करते सेक्स वाले सीन्स, बोले- मेरे फोन में भी कुछ ऐसा दिख जाए तो…