जब शराब के शौक पर बोले थे 'पियक्कड़' धर्मेंद्र- मेरा लिवर मजबूत है, बैडमिंटन खेलकर…

जब शराब के शौक पर बोले थे 'पियक्कड़' धर्मेंद्र- मेरा लिवर मजबूत है, बैडमिंटन खेलकर…

4 months ago | 32 Views

धर्मेंद्र शोले फिल्म में शराब वाला आइकॉनिक सीन कर चुके हैं जिसमें वह पानी की टंकी पर चढ़ते हैं। असल जिंदगी में भी वह ड्रिंक करने के शौकीन हैं। वह सोशल मीडिया पर शराब के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। एक बार पियक्कड़ दोस्तों के साथ कोलाज भी शेयर किया था। धर्मेंद्र जब आप की अदालत में पहुंचे तो वहां भी शराब का जिक्र आया था। धर्मेंद्र ने बताया कि उनका लिवर बहुत मजबूत है। साथ ही शोले का भी किस्सा सुनाया था।

शोले के सेट पर पी जाते थे शराब

धर्मेंद्र के शराब के शौक का एक पुराना किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल है। जब वह आप की अदालत में पहुंचे तो बताया, हमारा कैमरामैन जिम, जो शोले में हमारे साथ काम कर रहा था, उसे 5-6 बीयर की बॉटल लेकर घूमने की आदत थी। मैं उसके पीछे बैठ जाता और चुपचाप उसके स्टॉक से शराब पी लेता था। जब प्रोडक्शन के लोगों ने बताया कि उसने 12 बोतलें पी लीं तो वह हैरान होकर बोला, ऐसा कैसे हो गया? एक दिन उसने मुझे पकड़ लिया। बोला, आपको जिंदगी के मजे लेने चाहिए।

पसीना बहाता और फिर पीने लगता

शो में उनसे बॉलीवुड के सबसे बड़े पियक्कड़ का टैग मिलने पर सवाल किया गया तो बोले, मेरा लिवर बहुत स्ट्रॉन्ग है। सवाल किया गया कि उन्होंने शराब पीना छोड़ क्यों दिया? इस पर बोले, बीच में 6 महीने के लिए छोड़ देता, बैडमिंटन खेलता और पसीना बहाता था और फिर शुरू हो जाता हूं। मैं थोड़ा एक्सट्रीमिस्ट हूं।

जब मौसमी ने मांगी बीयर

धर्मेंद्र ने आग ही आग के सेट की एक घटना भी बताई। तब उनकी को-स्टार मौसमी चटर्जी ने उन्हें बीयर पीते पकड़ लिया था। धर्मेंद्र बताते हैं, 'बीयर पीने का दिल किया दोपहर को... मैंने उनको बताया कि इतनी झाग वाली बनाना की लस्सी लगे। मौसमी उनको देखकर बोलीं, 'ए धर्मेंद्र, ये क्या बीता है?; मैंने झूठ बोल दिया कि लस्सी है। उन्हें पता था कि मैं झूठ बोल रहा हूं। बोलीं, 'थोड़ी मुझे भी देना। मैं हंसने लगा और बोला, बीयर पी रहा हूं। बीयर पीने से कुछ नहीं होता।'

ये भी पढ़ें: गोल्ड मेडलिस्ट मनु भाकर से मिले जॉन अब्राहम, लेकिन फोटो देखकर भड़क गए लोग, जानें क्यों #     

trending

View More