जब च्यूइंग गम ने बदली अमिताभ की किस्मत, बोले- आज तक नहीं मिला इस सवाल का जवाब

जब च्यूइंग गम ने बदली अमिताभ की किस्मत, बोले- आज तक नहीं मिला इस सवाल का जवाब

2 months ago | 5 Views

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन को आज लोग महानायक के तौर पर जानते हैं। बिग बी ने सिनेमा वक्त में एक बहुत लंबा वक्त देखा है। ब्लैक एंड व्हाइट फिल्मों के दौर से लेकर आज CGI और VFX की मदद से बनने वाली एडवांस फिल्मों तक अमिताभ बच्चन की आंखों से आगे बॉलीवुड बहुत बदल चुका है। अमिताभ बच्चन कई दशकों से लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं लेकिन एक वक्त ऐसा था जब कोई प्रोड्यूसर-डायरेक्टर उनके साथ काम नहीं करना चाहता था और तब एक च्यूइंग गम वाले सीन की वजह से उन्हें वो फिल्म मिली जिसकी वजह से उनकी लाइफ बदल गई।

अमिताभ ने जावेद अख्तर से पूछा ये सवाल

अमिताभ बच्चन ने खुद एक इंटरव्यू में यह किस्सा सुनाया था जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उनके च्यूइंग गम चबाते हुए फाइट करने वाले एक सीन से इंप्रेस होकर उन्हें 'जंजीर' फिल्म दी गई थी। अमिताभ बच्चन अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, "मुझे स्क्रिप्ट दी गई। मैंने पढ़ी, मुझे अच्छी लगी और हमने काम शुरू कर दिया। शूटिंग के कई महीनों बाद मैंने जावेद साहब से पूछा कि आपने किस आधार पर मुझे इस फिल्म में लेने का फैसला किया? क्योंकि मैं एक न्यूकमर हूं, एक फेल्योर हूं और कोई मेरे साथ काम नहीं करना चाह रहा है।"

च्यूइंग गम वाले सीन की वजह से मिला रोल

अमिताभ बच्चन ने बताया कि जावेद अख्तर ने इस सवाल का जो जवाब दिया उसका जवाब वो आज तक समझने की कोशिश कर रहे हैं। बिग बी ने बताया कि जावेद अख्तर ने उनसे कहा, "तुम्हारी एक फिल्म थी जिसका नाम है 'बॉम्बे टू गोवा'। उस फिल्म में एक एक्शन सीक्वेंस है जिसमें तुम च्यूइंग गम खा रहे हो और तुम्हारे चेहरे पर घूंसा मारने की कोशिश की जाती है। तुम गुलाटी मारकर बच जाते हो और कुछ कलाबाजियां खाने के बाद जब तुम खड़े होते हो तब भी तुम च्यूइंग गम चबा रहे थे।"

अमिताभ को आज तक नहीं मिला यह जवाब

यही वो वक्त था जब हमने यह फैसला किया कि जंजीर में तुम्हें ही लीड रोल प्ले करना चाहिए। अमिताभ बच्चन ने कहा कि वह आज तक यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि कैसे मेरा च्यूइंग गम चबाना मुझे जंजीर में रोल दिए जाने के साथ कनेक्ट हो सकता है। बता दें कि अमिताभ बच्चन आज उम्र के 82वें पड़ाव पर हैं और अभी भी लगातार वर्क फ्रंट पर एक्टिव हैं। उनकी कई फिल्मों की शूटिंग चल रही है और टीवी पर वह 'कौन बनेगा करोड़पति' नाम का शो आज भी होस्ट करते हैं।

ये भी पढ़ें: कौन हैं अरफीन खान? सलमान खान ने ‘बिग बॉस 18’ में लगाई जोरदार क्लास, इतनी है नेटवर्थ

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More