जब जीनत अमान ने 'दम मारो दम' के दौरान सच में लगाए चिलम के कश, टीम ने कार में बिठाया और...

जब जीनत अमान ने 'दम मारो दम' के दौरान सच में लगाए चिलम के कश, टीम ने कार में बिठाया और...

3 months ago | 28 Views

जीनत अमान जबसे इंस्टाग्राम पर आई हैं तबसे वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर एक्सपीरियंस शेयर करती रहती हैं। अब जीनत ने फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा के गाने दम मारो दम से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है। जीनत ने बताया कि इस गाने की शूटिंग के दौरान उन्होंने सच में नशे कर लिए थे और शूट के बाद उनकी हालत खराब हो गई थी। इतना ही नहीं जब उनकी मां को इस बारे में पता चला था तब बहुत बवाल हो गया था।

जीनत ने बताया अपना एक्सरीरियंस

जीनत ने लिखा, 'हम काठमांडू में हरे रामा हरे कृष्णा के गाने दम मारो दम की शूटिंग कर रहे थे। जो हिप्पी एक्स्ट्रा थे वो अपनी अच्छी किस्मत को लेकर खुश थे। उन्हें ना सिर्फ फ्री का खाना मिल रहा था, लेकिन वे बॉलीवुड फिल्म में नजर आने वाले थे। इसके अलावा उन्हें चिलम का पैक मिल रहा था और पैसे भी।'

नशे से क्या हो गई थी हालत

जीनत ने आगे लिखा, 'देव साहब को इस सीन में ऑथेंटिसिटी चाहिए थी इस सीक्वेंस के लिए। मेरा किरदार नशीली दवाओं का सेवन करने वाली जेनिस का था जो बहुत नशे करती थी। तो मैं जो अपने टीन्स में थीएक के बाद एक टेक के लिए चिलम ले रही थी। जब तक मेरा शूट खत्म हुआ मैं एक पतंग की तरह उड़ने जैसा महसूस कर रही थी। मेरी ऐसी हालत नहीं थी कि मैं होटल वापस जा सकूं। टीम के कुछ मेंबर्स ने मुझे कार में बिठाया और फिर एक खूबसूरत जगह पर ड्राइव पर लेकर गए। वहां ठंडे पहाड़ों की हवा थी। इसके बाद धीरे-धीरे मेरा नशा उतरा।'

मां ने फिर क्या किया

आखिर में जीनत ने लिखा, 'मुझे बाद में पता चला कि मेरी मां को यह पता चल गया है और वह काफी गुस्सा हैं। उन्होंने सीनियर क्रू मेंबर को बहुत सुनाया। अच्छी बात यह है कि मैं मच गई। खैर मैं क्या कहूं तब 70 का दशक था और मैं एक फूल की बच्ची थी।'

प्रोफेशनल लाइफ

जीनत की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म पानीपत में नजर आई थीं जिसमें उनका कैमियो था। उससे पहले वह सीरीज लव लाइफ एंड स्क्रू अप्स में दिखी थीं। अब वह फिल्म बन टिक्की में नजर आने वाली हैं जिसमें अभय देओल भी हैं।

ये भी पढ़ें: KKK 14: आलिया भट्ट से फ्लर्ट करने लगे अभिषेक कुमार, ग्रांड फिनाले में एक्ट्रेस ने यूं दिया जवाब

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!


#     

trending

View More