जब बेटे को लगभग खोने वाले थे जायद खान, कहा- उस दिन हम बहुत दर्द में थे और तब...
1 month ago | 5 Views
जायद खान एक समय पर बड़े पर्दे के चॉकलेटी बॉय रहे हैं। उनके लुक्स की लड़कियां दवानी थीं, लेकिन फिर उनकी कुछ फिल्में चली नहीं और उन्होंने बड़े पर्दे से दूरी बना ली। अब जायद ने एक इंटरव्यू दिया है जिससे उनके कई स्टेटमेंट्स वायरल हो रहे हैं। जैद ने इस दौरान अपने बड़े बेटे को करीब-करीब खोने वाले इंसिडेंट के बारे में बताया।
बेटे को हुई थी दिक्कत
जायद ने आरजे अनमोल को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मेरे बड़े बेटे जिदान को रेस्पिरेटरी दिक्कत थी जब वह 3 साल का था। हम लंदन में थे और उसे बड़ा अटैक आया था। वह मेरे पास आया और कहा पापा मेरी मदद करो, मैं सांस नहीं ले सकता। मेरी पत्नी लेकिन बहुत स्ट्रॉन्ग है और उन्होंने तुरंत एम्बुलेंस को बुलाया जो 15 मिनट में आ गई थी। वो बिल्कुल मरने और बचने वाली सिचुएशन थी।'
बेटे को खोने का हो गया था डर
जायद ने आगे कहा, नर्स ने हमें कुछ ऐसे इशारा किया कि वह श्योर नहीं है कि जिदान बचेगा या नहीं। उन्होंने एक इंजेक्शन लगाया जिसके लिए पहले मुझसे परमिशन ली। मुझे लंदन के हेल्थकेयर सिस्टम को शुक्रिया कहना चाहिए 4 डॉक्टर्स को उन्होंने बुलाया। उन्होंने सर्जरी की जहां अगर स्टेरॉयड काम नहीं करता तो उन्हें उसका गला कट करना पड़ता। हम काफी परेशान थे क्योंकि हम बच्चे को खोने के डर से डकुछ सोच नहीं पा रहे थे। अच्छी बात यह है कि कुछ घंटों के बाद स्टेरॉयड काम करने लगे।
बता दें कि जायद ने मलाइका से शादी की है। दोनों ने लंबे रिलेशनशिप के बाद शादी की थी। दोनों ने फिर साल 2005 में शादी की और फिर 2008 में बड़े बेटे का जन्म हुआ और साल 2011 में छोटे बेटे का।
प्रोफेशनल लाइफ
जायद की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट साल 2005 में शराफत गई तेल लेने में नजर आए थे। वहीं साल 2017 में वह शो हासिल में दिखे थे। इसके बाद से जायद ने कोई नया प्रोजेक्ट साइन नहीं किया है।
ये भी पढ़ें: जब राजेश को लेकर गलत कमेंट करने पर नसीरुद्दीन पर भड़की थीं ट्विंकल, कहा था- जो दुनिया में नहीं रहे…
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# जायदखान # मलाइका