जब राधा का किरदार निभाने के लिए जरीना वहाब ने छोड़ा नॉन वेज, कहा- बहुत मुश्किल था, लेकिन फिर...
3 days ago | 5 Views
जरीना वहाब इन दिनों अपने इंटरव्यूज को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक के बारे में कई खुलासे किए हैं। अब जरीना का एक स्टेटमेंट वायरल हो रहा है जिसमें वह बता रही हैं कि कैसे फिल्म गोपाल कृष्णा के लिए उन्होंने नॉन वेज खाना छोड़ दिया था।
जरीना के सामने रखी थी शर्त
दरअसल, जरीना ने सचिन पिलगांवकर के साथ फिल्म गोपाल कृष्णा में काम किया है जिसे ताराचंद बड़जात्या ने प्रोड्यूस किया था। ताराचंद, राजश्री फिल्म्स के फाउंडर हैं। वह एक परफेक्ट और डेडिकेट प्रोड्यूसर थे और उन्होंने एक्टर्स के लिए स्ट्रिक्ट नियम बनाकर रखते थे जिसमें से एक था कि जब भी किसी माइथोलॉजिकल फिल्म की शूटिंग होगी तब एक्टर्स को नॉन वेज खाना नहीं खाना होगा। फिल्म में जरीना ने राधा का किरदार निभाया था और उनके सामने भी ताराचंद ने वही कंडिशन रखी थी।
किसी और एक्ट्रेस का मिला किरदार
लहरेन रेट्रो को दिए इंटरव्यू में जरीना ने कहा, '1 रात मुझे कॉल आया। एक इंसान ने मुझे एक फिल्म सेट पर आने को कहा अगर मैं फ्री हूं तब। मैं गई और जैसे ही मैं वहां पहुंची मुझे एक आउटफिट दिया गया और कहा कि चेक करो कि ये फिट है कि नहीं।'
जरीना को एक एक्टर के रिप्लेसमेंट में लिया गया जिसे प्रोजेक्ट से उनके अनप्रोफेशनल बिहेवियर की वजह से हटा दिया गया था। एक्ट्रेस ने कहा, 'फिल्म के 11 रील्स शूट होने के बाद एक एक्ट्रेस को हटा दिया गया। मैं नहीं बताना चाहती कि वह कौन है। मेरे हेयरड्रेसर ने मुझे उस वक्त बताया था।' जरीना को फिर पहले दिन के बाद ताराचंद के ऑफिस बुलाया गया।
जरीना ने फिल्म के लिए छोड़ा नॉनवेज
जरीना ने कहा, 'पैकअप के बाद ताराचंद जिन्हें सेठजी कहा जाता था, उन्होंने मुझे ऑफिस बुलाया। उन्होंने कहा देखो आप राधा का किरदार निभा रही हो इसलिए प्लीज मीट मत खाना जब तक की फिल्म की शूटिंग खत्म ना हो। मैं उनकी बात मान गई और जब तक की फिल्म रिलीज नहीं हुई मैंने मीट नहीं खाया।' जरीना ने बताया कि पहले यह उनके लिए काफी चैलेंजिंग था क्योंकि एक नया लाइफस्टाइल अपनाना और वेज खाना।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# जरीनावहाब # राधा # बॉलीवुड