जब विधु विनोद चोपड़ा ने अमिताभ बच्चन को गिफ्ट की थी 4 करोड़ की गाड़ी, मां ने जड़ दिया था थप्पड़
4 months ago | 39 Views
विधु विनोद चोपड़ा की साल 2007 में आई थी एकलव्य द रॉयल गार्ड जिसमें सैफ अली खान, संजय दत्त, अमिताभ बच्चन और विद्या बालन लीड रोल में थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो चली नहीं, लेकिन क्रिटिक्स द्वारा इसे पसंद किया गया था। हाल ही में एक बातचीत में, फिल्म निर्माता ने फिल्म के किस्सों को याद किया और बताया कि कैसे उन्होंने बजट की कमी के कारण अमिताभ बच्चन के लिए 65,000 रुपये का कमरा बुक नहीं किया था।
इस वजह से नहीं किया लग्जरी रूम बुक
वहीं इससे पहले एक पुराने इंटरव्यू में विधु ने बताया था, 'इतनी मुश्किल थी कि मैं या तो अमिताभ बच्चन के लिए रूम बुक करता तो फिर सैफ, संजय को नहीं ले पाता। मैं उनके लिए भी रूम बुक कर सकता था, लेकिन फिर फिल्म का बजट बढ़ जाता। मैं फिर कभी एकलव्य फिल्म नहीं बना पाता।'
बाद में गिफ्ट की 4 करोड़ की गाड़ी
विधु ने बताया कि बाद में उन्होंने बिग बी को एक गाड़ी गिफ्ट की थी जब उन्होंने करियर में पैसा कमाया। विधु ने 4 करोड़ की रॉल्स रॉयस फैंटम गाड़ी गिफ्ट की थी जबकि उस वक्त वह खुद मारुति वैन चलाते थे। उस वक्त उनकी मां का जो रिएक्शन था। उस पर उन्होंने कहा था, मैं कभी उस इंसिडेंट को नहीं भूल सकता। मैं अपनी मां के साथ अमिताभ को गाड़ी गिफ्ट देने गया। मां ने बिग बी को गाड़ी दी। इसके बाद वह वापस आईं और गाड़ी में बैठीं जो ब्लू मारुति वैन थी। वह बिग बी को लंबू कहती थीं। उस वक्त मेरे पास ड्राइवर नहीं था तो मैं ड्राइव कर रहा था।
मां ने मारा था थप्पड़
विधु ने आगे कहा, 'मां ने पूछा कि तूने लंबू को गाड़ी दे दी? मैंने कहा हां। तो वह बोलीं कि तू खुद क्यों नहीं लेता गाड़ी। मैंने कहा कि मैं लूंगा गाड़ी, लेकिन अभी टाइम है। मां ने कहा कि गाड़ी 11 लाख की तो होगी और मैं हंसने लगा क्योंकि उन्हें नहीं पता था कि वो गाड़ी 4 करोड़ की थी। मैंने फिर जब उन्हें सही कीमत बताई तो उन्होंने मुझे थप्पड़ मारा और बेवकूफ कहा। मैं उस इंसिडेंट को कभी नहीं भूल सकता।'
विधु की लास्ट फइल्म बतौर डायरेक्टर 12वीं फेल थी जिसे ना सिर्फ क्रिटिक्स बल्कि दर्शकों से भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। 20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने ग्रॉस 69 करोड़ की कमाई की है।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss Ott 3 से बाहर आने के बाद लवकेश कटारिया ने शेयर किया वीडियो, कहा- मैं टूट गया था, मां को फोन किया और…
#