जब राजेश को लेकर गलत कमेंट करने पर नसीरुद्दीन पर भड़की थीं ट्विंकल, कहा था- जो दुनिया में नहीं रहे…

जब राजेश को लेकर गलत कमेंट करने पर नसीरुद्दीन पर भड़की थीं ट्विंकल, कहा था- जो दुनिया में नहीं रहे…

1 month ago | 5 Views

ट्विंकल खन्ना अपने पिता राजेश खन्ना से बहुत प्यार करती थीं। जब ट्विंकल ने एक्ट्रेस बनने का सोचा तब राजेश ने उन्हें सपोर्ट किया था। वैसे कहा जाता है कि राजेश और ट्विंकल के रिश्ते में काफी उतार-चढ़ाव आए हैं। लेकिन जब नसीरुद्दीन शाह ने राजेश को लेकर एक नेगेटिव कमेंट किया था तब ट्विंकल ने ओपनली पिता का सपोर्ट कर नसीरुद्दीन को करारा जवाब दिया था।

राजेश को लेकर क्या बोले थे नसीरुद्दीन

दरअसल, नसीरुद्दीन ने एक इवेंट में कहा था कि 70 के दशक में औसत दर्जे की फिल्में बनने लगी थीं और उस वक्त राजेश खन्ना ने इंडस्ट्री ज्वाइन की थी। मुझे लगता गै कि मिस्टर खन्ना एक लिमिटिड एक्टर थे। मेरे हिसाब से वह खराब एक्टर थे।

ट्विंकल ने दिया था करारा जवाब

नसीरुद्दीन का जब ये स्टेटमेंट वायरल हुआ तब ट्विंकल ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा था, सर, अगर आप किसी जिंदा इंसान की इज्जत नहीं करते हैं तो कम से कम जो अब इस दुनिया में नहीं रहे, उनकी तो करें जो आपको जवाब नहीं दे सकते।

नसीरुद्दीन ने मांगी थी माफी

ट्विंकल के इस पोस्ट के बाद नसीरुद्दीन ने कहा था कि मेरे बयान से अगर कोई आहत हुआ है तो मैं उससे माफी मांगता हूं। मैं किसी के बारे में पर्सनल कमेंट नहीं कर रहा था। मैं बस एक चलन के बारे में बता रहा था।

ट्विंकल की मां डिंपल ने कहा था कि राजेश खन्ना से अलग होने के बाद ट्विंकल काफी स्ट्रॉन्ग रही हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, वह अच्छी बच्ची थीं। वह 7 या 8 साल की रही होगी जब हम अलग हुए। लेकिन उसने जिस तरह मेरा ध्यान रखा और चेक किया कि मैं ठीक हूं कि नहीं। वो मैं कभी सोच भी नहीं सकती थी। वह मेरी दोस्त की तरह थी। लेकिन इसके बाद वह मॉनस्टर मां बन गई।

ये भी पढ़ें: सुशांत राजपूत केस में SC ने सीबीआई को लगा दी फटकार, रिया चक्रवर्ती को मिली राहत

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More