
जब तिग्मांशु धूलिया ने शाहरुख खान के लिए बनाई चाय, बोले- मुझे लगता है बहुत घटिया चाय पिलाई होगी
6 days ago | 5 Views
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और फिल्ममेकर तिग्मांशु धूलिया ने भारतीय सिनेमा जगत को कई कमाल की फिल्में दी हैं। बॉलीवुड में उनका सफर काफी लंबा और यादगार रहा है। तिग्मांशु धूलिया ने अपनी कुछ पुरानी यादें साझा करते हुए बताया कि कैसे वह एक बार सुपरस्टार शाहरुख खान को चाय सर्व कर चुके हैं। किस्सा साल 1994 का है जब तिग्मांशु शेखर कपूर की फिल्म में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर रहे थे।
शाहरुख खान के लिए बनाई चाय
धूलिया ने ANI के साथ बातचीत में बताया कि शेखर कपूर 'बैंडिट क्वीन' की शूटिंग पूरी करने के बाद मुंबई में ठहरे हुए थे। क्योंकि आने वाले वक्त में उनकी कई फिल्मों की शूटिंग बाकी थी, जिसमें 'मौत से जो डरते नहीं' नाम की फिल्म भी शामिल थी जिसमें शाहरुख खान, सुनील शेट्टी और नसीरुद्दीन शाह जैसे एक्टर्स को कास्ट किया गया था। लेकिन ज्यादातर फिल्मों की शूटिंग कभी पूरी नहीं हुई। जिनमें शाहरुख खान की फिल्म भी शामिल थी।
जब पहली बार देखा था माइक्रोवेव
तिग्मांशु ने बताया कि जब शेखर कपूर फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे, तब उनके फ्लैट पर उन्होंने शाहरुख खान को चाय सर्व की थी। गैंग्स ऑफ वासेपुर 2 फेम एक्टर ने बताया, "तो हमने स्क्रिप्ट लिखना शुरू किया। शाहरुख शेखर जी के फ्लैट पर भी आए थे। मुझे याद है मैंने शाहरुख खान को चाय बनाकर पिलाई थी। माइक्रोवेव में बनाई थी, मुझे आता भी नहीं था कि माइक्रोवेव कैसे चलाते हैं। शेखर जी ने कहा कि जा यार चाय बना ले। पहली बार मैंने देखा था कि माइक्रोवेव कैसा होता है।"
शाहरुख को घटिया चाय पिलाई होगी
एक्टर ने बताया, "यह मैं आपको 1994 की बात बता रहा हूं। फिर भी मुझे लगता है कि मैंने शाहरुख को बहुत घटिया चाय बनाकर पिलाई होगी।" वर्क फ्रंट की बात करें तो तिग्मांशु धूलिया को फिल्म 'पान सिंह तोमर' के लिए खूब सराहा गया। इसके अलावा उनकी फिल्म 'साहब बीवी और गैंग्सटर' भी चर्चा का विषय रही और 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की तो आज भी तारीफ होती है।
ये भी पढ़ें: ऋचा चड्ढा ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी भूमि विवाद पर शेयर की पोस्ट