जब सनी देओल ने फाड़ दी अपनी पैंट, शाहरुख खान की यह जिद बनी गुस्से की वजह

जब सनी देओल ने फाड़ दी अपनी पैंट, शाहरुख खान की यह जिद बनी गुस्से की वजह

5 months ago | 37 Views

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और शाहरुख खान की साल 1993 में आई फिल्म 'डर' एक बड़ी हिट थी। महज 3.25 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने 21 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। फिल्म को लेकर सनी देओल का एक तजुर्बा ऐसा रहा कि इसके बाद उन्होंने तय किया कि वो इसके बाद कभी यश राज फिल्म्स (YRF) के साथ काम नहीं करेंगे। इतना ही नहीं, इसके बाद शाहरुख खान और सनी देओल के बीच एक कोल्ड वॉर शुरू हो गई जो कई दशकों तक चलती रही।

सनी देओल ने फाड़ दी थी अपनी पैंट

सनी देओल ने पहले भी बताया है कि उन्हें सेट पर इतना गुस्सा आ गया था कि उन्होंने अपने हाथों से अपनी पैंट फाड़ दी थी। शूटिंग के दौरान एक्शन डायरेक्टर टीनू वर्मा भी वहीं पर मौजूद थे। अब उन्होंने एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान बताया कि सनी और शाहरुख फिल्म का क्लाइमैक्स सीन शूट कर रहे थे जिसमें शाहरुख खान का किरदार स्टॉकर के तौर पर पकड़ लिया जाता है।

इस जिद पर अड़े थे शाहरुख खान

बातचीत के दौरान सनी देओल ने बताया कि शाहरुख खान उन पर सामने से हमला नहीं कर सकते क्योंकि उनका किरदार एक ट्रेन्ड नौसेना अधिकारी है। टीनू वर्मा ने बताया, "सनी ने कहा कि वो (शाहरुख) सामने से हमला नहीं कर सकता क्योंकि मैं एक नौसेना अधिकारी हूं। सनी अपने लॉजिक के हिसाब से सही था। शाहरुख खान ने कहा कि मैं शक्ति कपूर, प्रेम चोपड़ा या गुलशन ग्रोवर नहीं हूं और मैं पीछे से पीठ पर हमला नहीं करूंगा।" टीनू ने बताया कि जल्द ही डायरेक्टर यश चोपड़ा और असोसिएट डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा भी वहां पहुंच गए।

टीनू ने निकाला था यह सॉल्यूशन

सिचुएशन काफी तनावपूर्ण हो गई। टीनू ने बताया कि सनी देओल को बहुत गुस्सा आ गया और क्योंकि उसके हाथ उसकी जेबों में थे और उसने इतनी जोर से अपने हाथों को पुश किया कि उसकी पैंट ही फट गई। वहां खड़ा हर कोई शॉक्ड था। शाहरुख खान भी तब वहीं पर मौजूद था। इसके बाद पैकअप अनाउंस कर दिया गया। यूनिट वापस आई तो टीनू से कहा गया कि तुम एक्शन डायरेक्टर हो और इस प्रॉब्लम को किसी तरह सॉल्व करो। मुझे कल ही शूट करना है। टीनू ने तब शॉट इस तरह डिजाइन किया कि सनी को चाकू नजर ही नहीं आता।

ये भी पढ़ें: kangana ranaut से दोस्ती पर बोले chirag paswan; पिछले तीन सालों से...

#     

trending

View More