जब सलमान खान के साथ गैलेक्सी में रहती थी सोमी अली, तब उनके लैंडलाइन पर आया था 'अंडरवर्ल्ड' कॉल और उसने मुझे…
1 month ago | 5 Views
सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। सोमी अपने बेबाक बयानों के चलते भी हमेशा ही खबरों में छाई रहती हैं। ऐसे में बीते कुछ वक्त से वो सलमान खान संग अपने रिश्ते को लेकर इंटव्यूज और पोस्ट के जरिए कई हैरान करने वाले खुलासे करती नजर आ रही हैं। बीते दिनों लॉरेंस बिश्नोई को सलमान से बेहतर बताने वाली सोमी अली ने अब बताया कि अंडरवर्ल्ड की तरफ से उन्हें अगवा करने को लेकर कॉल आई थी। ये धमकी एक्ट्रेस को तब मिली थी जब वो सलमान के साथ रिलेशनशिप में थीं।
अंडरवर्ल्ड के सवाल पर खुलकर बोलीं सोमी अली
सोमी अली ने हाल ही में आईएएनएस से खास बातचीत में सलमान खान के साथ रिलेशनशिप, बॉलीवुड के साथ अपने रिश्ते और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर खुलकर बात की। इंटरव्यू में जब सोमी से पूछा कि क्या 90 के दशक में सलमान के साथ अपने रिश्ते के दौरान, जब दाऊद इब्राहिम के बॉलीवुड से संबंध बड़े पैमाने पर थे, तब क्या उन्होंने डॉन और फिल्म उद्योग के साथ उसके संबंधों के बारे में कोई बात देखी या सुनी? इस सवाल पर सोमी ने जवाब दिया, 'मैंने उसके बारे में कई बातचीत सुनी, लेकिन किसी ने कभी भी सीधे तौर पर दाऊद का नाम नहीं लिया, न ही किसी ने छोटा शकील के बारे में बात की। लोग उन्हें अंडरवर्ल्ड कहते थे।'
दिव्या से पूछा अंडरवर्ल्ड के बारे में
सोमी ने आगे कहा, 'दिव्या भारती मेरी सबसे अच्छी दोस्त थी। बेंगलुरु में 'आंदोलन' की शूटिंग के दौरान हम बहुत करीब आ गए और एक दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए थे। मैंने दिव्या से पूछा कि अंडरवर्ल्ड क्या है? दिव्या ने पूछा, 'क्या आप जानते हैं कि माफिया क्या है?' मैंने कहा, 'हां, अमेरिका में इटालियन माफिया है।' दिव्या ने कहा, 'अंडरवर्ल्ड और माफिया एक जैसे हैं।'
सलमान के लैंडलाइन पर मिली थी अगवा करने की धमकी
इसके बाद सोमी ने जो बताया उसके बारे में सुनकर आपको भी हैरानी होगी। सोमी अली अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा, 'मैं सलमान के साथ उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट में तीन साल तक रही। एक बार, मुझे हमारे बेडरूम के लैंडलाइन पर कॉल आया। दूसरी तरफ से आदमी मुझे अगवा करने की धमकी देते हुए बोल रहा था, 'सलमान को बोल देना, सोमी अली को हम उठा कर ले जाएंगे। जब मैंने सलमान को इस बारे में बताया, तो वह घबरा गए, लेकिन उन्होंने स्थिति को संभाल लिया। हालांकि, उन्होंने मुझे कभी नहीं बताया कि उन्होंने इसे कैसे 'संभाला'।'
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18 : दुश्मन कशिश कपूर और दिगविजय आए, सलमान खान के सामने ही भिड़े, देखें वीडियो
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#