जब दीपिका पादुकोण के साथ इंटीमेट सीन करने से पहले घबरा गए थे सिद्धांत चतुर्वेदी, पिता ने फिर...

जब दीपिका पादुकोण के साथ इंटीमेट सीन करने से पहले घबरा गए थे सिद्धांत चतुर्वेदी, पिता ने फिर...

4 months ago | 44 Views

सिद्धांत चतुर्वेदी ने साल 2019 में गली बॉय फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसमें उनकी एक्टिंग के लिए दर्शकों ने काफी तारीफ भी की थी। अब सिद्धांत ने बताया है कि उन्होंने इंटीमेट सीन की वजह से गहराइयां फिल्म करने से लगभग किनारा ही कर लिया था। दरअसल, इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ सिद्धांत का इंटीमेट सीन था, जोकि काफी वायरल भी हुआ। 'गहराइयां' फिल्म को शकुन बत्रा ने डायरेक्ट किया था और यह रिलेशनशिप, बेवफाई जैसी थीम पर बेस्ड थी।

पिता ने सिद्धांत को फिल्म के लिए समझाया

हाल के एक फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में सिद्धांत ने दीपका के साथ किए गए उस इंटीमेट सीन को याद किया। उन्होंने बताया कि कैसे वे इतने ज्यादा घबरा गए थे कि स्थिति को ठीक करने के लिए उनके पिता और प्रोड्यूसर करण जौहर को सबकुछ ठीक करने के लिए बीच में हस्तक्षेप करना पड़ा। इंटरव्यू में सिद्धांत ने याद किया, 'मुझे याद है कि मेरे पिता ने मुझसे बात की थी। उन्होंने कहा था कि सुनो, भारत में 99 फीसदी लोग इस तरह के अवसर को पाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। लोग तो इस बारे में एक सेकंड भी नहीं सोचते।'

'प्रोफेशनल बनो, यह तुम्हारी जॉब है'

सिद्धांत के पिता ने एक्टर से आगे कहा था कि तुम आखिर क्या सोच रहे? प्रोफेशनल बनो, यह तुम्हारी बस जॉब है। एक्टर ने उस पल को याद करते हुए आगे बताया, 'मैं ऐसा था कि मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं।' उन्होंने कहा था कि यह सब मायने नहीं रखता। अगर अच्छे एक्टर बनना चाहते हो तो ऐसा करो। जब तक तुम चीजों को फिर से डिफाइन नहीं करोगे, तब तक कुछ भी स्पेशल नहीं कर पाओगे। सिद्धांत के पिता ने उनसे यह भी कहा था कि देखो, यह धर्मा प्रोडक्शन है और दीपिका पादुकोण हैं। फिल्म के डायरेक्टर शकुन बत्रा हैं। इसलिए तुम्हें इसे करना ही होगा।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss Ott 3 : साई केतन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड शिवांगी को मिल रही एल्विश-लवकेश के फैंस से धमकियां? कहा- वीडियो बनाकर… #     

trending

View More