जब अपनी तस्वीर देख जर्नलिस्ट पर भड़क गई थीं शबाना आजमी; 'उन्होंने गुस्से में...'

जब अपनी तस्वीर देख जर्नलिस्ट पर भड़क गई थीं शबाना आजमी; 'उन्होंने गुस्से में...'

4 months ago | 27 Views

शबाना आजमी अपने दौर की बेहतरीन एक्टर्स में से हैं। उन्होंने तमाम बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। स्टार्स के ऑन रील लाइफ के साथ-साथ दर्शक उनकी असल लाइफ के बारे में भी जानना चाहते हैं। हाल ही में जर्नलिस्ट रोशमिला भट्टाचार्य ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे एक बार शबाना आजमी आर्टिकल में छपी अपनी तस्वीर देखकर बुरी तरह भड़क गईं थीं। शबाना आजमी ने जब अपनी तस्वीर देखी तो बेहद ज्यादा नाराज हो गईं और फोन करके गुस्से में जर्निलस्ट को खूब सुनाया था। 

अखबार में फोटो देख भड़क गई थीं शबाना

जर्नलिस्ट रोशमिला भट्टाचार्य ने हाल ही में यूट्यूब चैनल Inconversation with Ishan में बताया कि एक बार बहुत गुस्से में उनके पास शबाना आजमी का फोन आया और उन्होंने आर्टिकल में छपी अपनी तस्वीर को लेकर आपत्ति दर्ज कराई और उनपर भड़क गईं। 

फोन करके क्या बोली थीं शबाना अजमी

रोशमिला भट्टाचार्य ने कहा, "एक बार मुझे याद है मैं ऑफिस से बाहर थी, और शबाना जी का इंटरव्यू अगले दिन पब्लिश हुआ था। उनका उसी दिन मेरे पास फोन आया था और वो बेहद गुस्से में थीं। उन्होंने कहा- 'मैनें आपसे ये उम्मीद नहीं की थी। आप इतनी आसंवेदनशील कैसे हो सकती हैं।' मुझे पता नहीं था कि क्या हुआ है क्योंकि मैं छुट्टी पर थी। मैनें उनकी परेशानी को सुना और बाद में उन्हें बताया कि जब फोटो सेलेक्ट की गई तो  मैं ऑफिस में नहीं थी।"

जर्नलिस्ट ने की धर्मेंद्र की तारीफ

इस इंटरव्यू के दौरान रोशमिला ने बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद के बारे में बी बताया. उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र बहुत प्यारे हैं। वो हमेशा कहते थे मेरा अच्छा फोटो डालना।रोशमिला ने बताया की धर्मेंद्र अपने कलेक्शन से तस्वीरों छपने के लिए भेजते थे।

ये भी पढ़ें: जब शराब के शौक पर बोले थे 'पियक्कड़' धर्मेंद्र- मेरा लिवर मजबूत है, बैडमिंटन खेलकर…

#     

trending

View More