जब दीया मिर्जा से बोले थे सलमान- 1 दिन तुम मेरी मां का किरदार करोगी, जानें ऐसा क्यों बोले थे एक्टर

जब दीया मिर्जा से बोले थे सलमान- 1 दिन तुम मेरी मां का किरदार करोगी, जानें ऐसा क्यों बोले थे एक्टर

3 days ago | 5 Views

दीया मिर्जा और सलमान खान साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म तुमको ना भूल पाएंगे में काम कर चुके हैं। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी। दीया का कहना है कि यह फिल्म उनके लिए काफी स्पेशल है और उन्होंने सलमान खान के साथ का एक एक्सपीरियंस भी शेयर किया है।

सलमान ने क्यों कहा था ऐसा

दीया ने एक इंटरव्यू में कहा, हम शूट कर रहे थे राजपाल यादव के साथ और बहुत फनी सीन चल रहा था। सीन के टाइम पर जो लेडी सलमान की मां का किरदार निभा रही थीं वो भी थी। वह उस वक्त शूट का इंतजार कर रही थीं। सलमान ऐसे ही मुझसे कहते हैं तुमको पता है कि एक टाइम पर ये जो लेडी मेरी मां का किरदार निभा रही हैं वह मेरी हीरोइन थी। मैंने कहा क्या। मैं हारन थी और मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा था। उन्होंने कहा हां वह मेरी लीडिंग लेडी थी फिल्म में। मैंने फिर कहा तो वो आपकी उम्र की होंगी तो फिर मां का किरदार क्यों निभा रही हैं तो उन्होंने हां और एक दिन तुम भी मेरी मां का किरदार निभाओगी।

प्रोटेक्टिव और केयरिंग थे सलमान

दीया ने आगे कहा, 'मैंने कहा आशा है कि वो दिन कभी ना आए। सलमान के साथ जितनी यादें हैं उसमें से ये काफी मजेदार है। लेकिन मुझे याद है वह मुझे लेकर काफी प्रोटेक्टिव और केयरिंग भी थे।'

दीया के बारे में बता दें कि उन्होंने फिल्म रहना है तेरे दिल में से एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद वह दम, तहजीब, तुमसा नहीं देखा, परिणीता, दस, फाइट क्लब- मेंबर्स ओनली, अलग, लगे रहो मुन्ना भाई, हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड, संजू, थप्पड़ और भीड़ जैसी फिल्में कर चुकी हैं। लास्ट वह नेटफ्लिक्स की सीरीज आईसी 814 द कंधार हाईजैक में नजर आई थीं।

ये भी पढ़ें: जोश फेम शरद के खिलाफ महिला ने लगाया सैक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप, बोली- बिना कपड़ों के थे और...

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# दीयामिर्जा     # सलमानखान    

trending

View More