जब प्यार की बात करते-करते सलमान खान की आंखों से छलकने लगे थे आंसू, कहा था- मेरी लव स्टोरी…
4 months ago | 42 Views
‘मेरी लव स्टोरी मेरे साथ कब्र तक जाएगी।’ ये बात सलमान खान ने साल 2023 में कही थी। दरअसल, इंटरव्यू के दौरान सलमान से पूछा गया था कि क्या वह अपनी लव स्टोरी के बारे में अपनी ऑटोबायोग्राफी में लिखेंगे? तब उन्होंने जवाब में ये बात कही थी। इतना ही नहीं, सलमान ने ये भी कहा था कि अभी भी उनके पास टाइम है और वह अभी भी शादी कर सकते हैं। पढ़िए।
मानी थी अपनी गलती
आप की अदालत में रजत शर्मा ने जब सलमान से उनकी शादी के बारे में पूछा था तब सलमान की आंखें नम हो गई थीं। उन्होंने कहा था, “जब ऐसा कोई जिंदगी में आएगा तब हो जाएगी सर…दरअसल, आईं तो बहुत थीं, लेकिन गलती मेरी थी। क्या होता है जब पहली वाली चली जाती है, तो हमें लगता है कि गलती उसकी थी, जब दूसरी जाती है तब भी यही लगता है। जब तीसरी जाती है तब भी दिमाग यही कहता है, लेकिन जब चौथी जाती है तब खुद पर शक होने लगता है। पांचवीं जाती है तब लगता है कि चलो 40% मेरी गलती होगी पर 60% उसी की गलती थी। लेकिन, जब इससे ज्यादा जाने लगती हैं तब समझ आ जाता है कि गलती मेरी थी। सिर्फ मेरी।”
कब करेंगे शादी?
इसके बाद जब सलमान से पूछा गया कि वह शादी कब करेंगे? तब उन्होंने कहा, “जब ऊपर वाला चाहेगा, सर। शादी के लिए दो लोगों की जरूरत होती है। पहले जब सामने वाले ने हां कहा, तब मैंने ना कह दिया। जब मैंने हां कहा, तब उन्होंने ना कह दिया। अब दोनों तरफ से 'ना' है। जब दोनों 'हां' कह देंगे तब शादी हो जाएगी। अभी समय है। मैं अभी 57 साल का हूं। मैं चाहता हूं कि इस बार यह पहली और आखिरी शादी हो। मतलब एक बीवी होनी चाहिए।”
ये भी पढ़ें: विशाल को थप्पड़ पड़ने पर बोलीं कृतिका मलिक, जिस इंसान ने बिग बॉस के घर के अंदर…