सलमान खान को जब हुआ था सोनाक्षी के रिलेशन का शक, जहीर से कहा था- वो मेरी फैमिली है और...

सलमान खान को जब हुआ था सोनाक्षी के रिलेशन का शक, जहीर से कहा था- वो मेरी फैमिली है और...

2 months ago | 5 Views

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को कुछ महीने हो गए हैं। दोनों ने जहां शादी से पहले अपने रिलेशनशिप को सबकी नजरों से छिपाकर रखा, वहीं अब शादी के बाद दोनों खुलकर अपने रिश्ते पर बात कर रहे हैं। अब दोनों हाल ही में इंडियाज बेस्ट डांसर शो में पहुंचे और इस दौरान शो के होस्ट जय भानुशाली ने उनसे पूछा कि किसने दोनों को मिलवाने में उनकी मदद की है यानी किसके जरिए वे मिले। इस पर जहीर ने सलमान खान का नाम लिया। जानें सलमान ने कैसे दोनों को मिलवाने में मदद की थी।

सलमान ने क्या कहा था

जहीर ने कहा, 'उन्होंने मुझे बुलाया और कहा कि तुम भी फैमिली हो, वो भी फैमिली है तो क्या हो रहा है। नहीं...नहीं सच्ची फीलिंग्स हैं। हम एक-दूसरे को प्यार करने लगे थे, लेकिन उस वक्त हम किसी पॉइंट पर नहीं पहुंचे थे। हम एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे थे, लेकिन सलमान ने नोटिस कर लिया था कि हम लगातार अलग कोने में एक-दूसरे से कई देर तक बात करते थे।'

इसी दौरान एक कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस देखकर सोनाक्षी इमोशनल हो जाती हैं। इसमें बिदाई का सीन दिखाया गया था। सोनाक्षी इस दौरान काफी इमोशनल हो जाती हैं और कहती हैं कि बहुत ही खूबसूरत परफॉर्मेंस था।

क्यों छिपाया था रिश्ता

एक इवेंट के दौरान सोनाक्षी से पूछा गया कि क्यों उन्होंने इतना लंबा रिलेशन सबसे छिपाया था तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा था, 'नजर...मुझे लगता है कि प्राइवेट चीजों को प्राइवेट रखना चाहिए। आप पहले ही इतना लाइमलाइट में होते हो। सबको आपके बारे में पता होता है। जो चीजें आपके करीब होती है उसे अपने तक ही रखना चाहिए। हम मिले, हमें प्यार हुआ। मुझे जल्दी एहसास हो गया था कि ये परमानेंट है। लेकिन इनकी तरफ से देरी हुई।'

वहीं जहीर ने कहा था, 'एक लड़के होने के नाते मुझे लगा यह सब इसलिए हुआ कि ये नया-नया है। मुझे पहले दिन से पता था कि यही हैं, लेकिन एक्सेप्ट थोड़े समय बाद किया।'

ये भी पढ़ें: दिलजीत दोसांझ ने फैन को गिफ्ट में दिए जूते, पता चला पाकिस्तान से है तो बोले…

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!


#     

trending

View More