जब शूटिंग के दौरान मरने से बचे सलमान खान, आज भी याद है 'तेरे नाम' का वो ट्रेन वाला सीन
2 months ago | 5 Views
सुपरस्टार सलमान खान की साल 2003 में आई फिल्म 'तेरे नाम' एक ब्लॉकबस्टर हिट थी। फिल्म से सलमान खान का हर लुक लोकप्रिय हुआ था। सतीश कौशिक के निर्देशन में बनी इस फिल्म को बनाने में 10 करोड़ रुपये की लागत आई थी, इतने छोटे बजट में बनी इस फिल्म का तब कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 24 करोड़ रुपये के लगभग रहा था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के एक सीन की शूटिंग में सलमान खान मरते-मरते बचे थे। बॉलीवुड के भाईजान ने यह किस्सा खुद एक इंटरव्यू में सुनाया था।
असली ट्रेन की शूटिंग से लगने लगा डर
अपनी एक फिल्म का प्रमोशन करते हुए उन्होंने जवाब दिया, "मुझे कंप्यूटर ग्राफिक्स वाली ट्रेनों से डर नहीं लगता। लेकिन असली वाली ट्रेन के साथ शूटिंग का फिल्म 'तेरे नाम' को लेकर मेरा बहुत खराब एक्सपीरियंस रहा है। सीन यह था कि मुझे ट्रैक पर चलते रहना था और एक बंदा है जो कि रेलवे ट्रैक पर काम करता है। मैं ट्रैक पर चलता जाता हूं, पीछे से ट्रेन आ रही है। वो मुझे देख लेता है और छलांग मारकर मुझे बताता है।" सलमान खान ने बताया कि उन्हें चलते रहना था क्योंकि एक शख्स था जो उन्हें बचाने वाला था।
शॉट में ऐसे खोए, हो जाती बड़ी गड़बड़
सलमान खान ने बताया कि उस सीन की शूटिंग के दौरान उन्हें एक शख्स ने बचाया था और उसने बाद में उन्हें पूरा किस्सा बताया कि कैसे सलमान खान उस ट्रैक पर चलते चले जा रहे थे और पीछे से ट्रेन 30-40 की स्पीड में आ रही थी। लेकिन फिर भी उसकी स्पीड इतनी थी कि वो बड़े आराम से उन्हें उड़ा देती। इस शख्स ने उन्हें बताया कि वो यह देखकर डर गए और फिर उसने बाकी लोगों को देखा। सलमान खान ने बताया कि वो प्रोस्थैटिक लगाए हुए चलते चले जा रहे थे क्योंकि उन्हें प्लान के हिसाब से जाना था।
जान पर खेलकर बचाई सलमान की जान
इंटरव्यू के दौरान सलमान ने बताया कि उन्हें बचाने वाले शख्स ने उन्हें बताया कि सर खुदा ना खास्ता आपको कुछ हो जाता तो ये लोग तो मुझे वैसे ही मार डालते, तो मैंने रिस्क लिया और अपनी जान को दाव पर लगाकर बचाया है मैंने। सलमान खान ने बताया कि इस शख्स ने उन्हें साथ में लेकर पटरी से बाहर छलांग लगाई लेकिन फिर भी वह ट्रेन के इतना करीब थे कि उनका पैर ट्रेन से टकराया था। सलमान खान ने बताया कि इसके बाद उन्हें बचाने वाले शख्स को भी डांट पड़ी थी।
ये भी पढ़ें: झूठे आरोप बर्दाश्त नहीं करूंगा, बांग्लादेशी एडल्ट स्टार के कनेक्शन की रिपोर्ट्स पर भड़के राज कुंद्रा
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !